22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैंने तो सोचा वो कप्तान होगा, लेकिन उसे तो…, BCCI की एशिया कप टीम पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैरान

Brad Haddin on Shreyas Iyer: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हैडिन ने BCCI के द्वारा चुनी गई एशिया कप के स्क्वॉड पर पर आश्चर्य जताया. मंगलवार को घोषित टीम में अय्यर को स्टैंडबाय तक में शामिल नहीं किया गया, जबकि वे दिसंबर 2023 से टी20 नहीं खेले हैं.

Brad Haddin on Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया से बाहर करने पर प्रतिक्रियाओं में कोई कमी नहीं आ रही है. भारत के बाद विदेशों में भी स्टार बल्लेबाज के लिए आवाजें उठने लगी हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हैडिन ने भारत की एशिया कप टीम से श्रेयस अय्यर के बाहर होने पर हैरानी जताई है. मंगलवार को घोषित टीम में अय्यर को स्टैंडबाय के तौर पर भी जगह नहीं मिली. अय्यर ने दिसंबर 2023 के बाद से भारत के लिए टी20 मैच नहीं खेला है.

हैडिन ने विलो टॉक पॉडकास्ट पर कहा, “पहली बात, उनकी नेतृत्व क्षमता. दूसरी बात, दबाव में खेलने की उनकी शैली. जब वह टीम में होते हैं तो बाकी खिलाड़ी और बेहतर खेलते हैं. मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था. पहले तो मैंने सोचा कि वह चोटिल हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. मेरे लिए यह बहुत अजीब फैसला है क्योंकि वह खेल में बहुत कुछ जोड़ते हैं. मैंने तो यह तक सोचा था कि वह कप्तान होंगे. यह असाधारण चयन है.”

2024 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को उनका तीसरा आईपीएल खिताब दिलाया था, लेकिन उसके बाद दिसंबर में हुए मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. लेकिन अपनी काबिलियत साबित करते हुए, इस साल एक बार फिर श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम पंजाब किंग्स को आईपीएल फाइनल तक पहुंचाया. इसके साथ ही उन्होंने 17 मैचों में 175.07 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए. 

मंगलवार, 19 अगस्त को भारतीय टीम की घोषणा की गई. 15 सदस्यीय दल में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि अक्षर पटेल को किनारे करते हुए शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. गिल के साथ ही जसप्रीत बुमराह की भी इंडियन टीम में वापसी हुई है. श्रेयस अय्यर को टीम में जगह न मिलने पर अजीत अगरकर ने कहा कि इसमें न उनकी गलती है और न हमारी, वो किसे टीम में रिप्लेस करते. श्रेयस को भारतीय टीम के रिजर्व में भी जगह नहीं मिली है.  

श्रेयस के पिता ने भी जताई निराशा

श्रेयस के पिता ने भी हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बेटे के चयन न होने पर निराशा जताई. उन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि श्रेयस को भारतीय टी20 टीम में आने के लिए और क्या करना होगा. वह साल-दर-साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, दिल्ली कैपिटल्स से लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स तक, और वह भी कप्तान के तौर पर. उन्होंने 2024 में केकेआर को आईपीएल खिताब दिलाया और इस साल पीबीकेएस को फाइनल तक पहुंचाया.”

श्रेयस के पिता संतोष अय्यर ने आगे कहा कि श्रेयस अपनी नाराजगी कभी जाहिर नहीं करते, लेकिन अंदर से जरूर निराश होंगे. उन्होंने कहा, “मैं यह नहीं कह रहा कि उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बना दो, लेकिन कम से कम टीम में तो चुनो. भले ही उन्हें बाहर कर दिया जाए, वह कभी असहमति नहीं जताते. वह बस कहते हैं, ‘मेरा नसीब है’ (अब यह मेरा भाग्य है, कुछ नहीं कर सकते). वह हमेशा शांत और संयमित रहते हैं. वह किसी को दोष नहीं देते, लेकिन अंदर ही अंदर स्वाभाविक रूप से निराश ज़रूर होते हैं.” 

ये भी पढ़ें:-

वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी दावेदार टीम इंडिया, पूर्व खिलाड़ी ने बताया अब तक की सबसे ताकतवर, इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

कैसे शुरू हुई रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की लव स्टोरी? खब्बू बल्लेबाज ने खुद खोला राज

केरल में फ्रेंडली मैच खेलेगी मेसी की अर्जेंटीना टीम, इस दिन हो सकता है मुकबला

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel