15.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

YRKKH Upcoming Twist: अभीरा और अरमान की जिंदगी में आएगा नया तूफान, कौन बनेगा उनकी जान का दुश्मन?

YRKKH Upcoming Twist: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप से पहले दर्शकों के लिए कई बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं. अभीरा और अरमान की जिंदगी में नया तूफान आएगा, मेहर का असली सच सामने आएगा और ड्रामा चरम पर होगा.

YRKKH Upcoming Twist: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जोरदार ड्रामा चल रहा है. अरमान और अभिरा ने अपनी मेहनत से पोद्दार परिवार को मुश्किलों से बचाया है, लेकिन अब उनकी जिंदगी में नया तूफान आने वाला है. ये सब कुछ 7 साल के लीप से पहले होगा, जिसमें कई बड़े ट्विस्ट दिखेंगे.

अरमान की जान खतरे में

शो में अब अरमान की जान पर खतरा मंडराने वाला है. मेहर के मृतक ड्राइवर की पत्नी पोद्दार परिवार की पार्टी में आएगी और अरमान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगी. उसने ड्राइवर की हत्या के लिए अरमान को जिम्मेदार मानने की योजना बनाई है.

अभीरा को पता चलेगा मेहर का सच

लीप से पहले अभीरा को मेहर का असली चेहरा नजर आएगा. उसे पता चलेगा कि मेहर ने ही ड्राइवर की हत्या की थी और झूठा आरोप लगाया था. यह जानकारी अभिरा को मृतक ड्राइवर की पत्नी से मिलेगी, जिससे अभिरा टूट जाएगी.

अभीरा पर होगा हमला

जब अभीरा मेहर का सच सबको बताएगी, मेहर का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा. मेहर अभिरा पर हमला करेगी और उसे मारने की कोशिश करेगी. इस मौके पर अरमान अभिरा को बचाएगा.

ड्राइवर की पत्नी की मौत और नई जिम्मेदारी

ड्राइवर की पत्नी की अचानक मौत हो जाएगी. अभीरा को सिर्फ उसकी बेटी और महिला की लिखी चिट्ठी मिलेगी, जिसमें बेटी की जिम्मेदारी उसे सौंपी गई है. लीप से पहले अभीरा की दो बेटियां नजर आएंगी.

कावेरी पोद्दार की वापसी पर सवाल

कावेरी पोद्दार फिलहाल हेल्थ सेंटर में हैं. अब सवाल यह है कि लीप के बाद वह वापस आएंगी या मेकर्स उनके कैरेक्टर के साथ कोई बड़ा ट्विस्ट दिखाएंगे.

इन ट्विस्ट्स से शो में दर्शकों को ड्रामा, रोमांच और भावनाओं का पूरा तूफान देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: MasterChef India 9: बिना हाथों के बनाया लाजवाब खाना, रतना तमांग ने मास्टरशेफ में रच दिया इतिहास

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel