YRKKH Upcoming Twist: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जोरदार ड्रामा चल रहा है. अरमान और अभिरा ने अपनी मेहनत से पोद्दार परिवार को मुश्किलों से बचाया है, लेकिन अब उनकी जिंदगी में नया तूफान आने वाला है. ये सब कुछ 7 साल के लीप से पहले होगा, जिसमें कई बड़े ट्विस्ट दिखेंगे.
अरमान की जान खतरे में
शो में अब अरमान की जान पर खतरा मंडराने वाला है. मेहर के मृतक ड्राइवर की पत्नी पोद्दार परिवार की पार्टी में आएगी और अरमान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगी. उसने ड्राइवर की हत्या के लिए अरमान को जिम्मेदार मानने की योजना बनाई है.
अभीरा को पता चलेगा मेहर का सच
लीप से पहले अभीरा को मेहर का असली चेहरा नजर आएगा. उसे पता चलेगा कि मेहर ने ही ड्राइवर की हत्या की थी और झूठा आरोप लगाया था. यह जानकारी अभिरा को मृतक ड्राइवर की पत्नी से मिलेगी, जिससे अभिरा टूट जाएगी.
अभीरा पर होगा हमला
जब अभीरा मेहर का सच सबको बताएगी, मेहर का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा. मेहर अभिरा पर हमला करेगी और उसे मारने की कोशिश करेगी. इस मौके पर अरमान अभिरा को बचाएगा.
ड्राइवर की पत्नी की मौत और नई जिम्मेदारी
ड्राइवर की पत्नी की अचानक मौत हो जाएगी. अभीरा को सिर्फ उसकी बेटी और महिला की लिखी चिट्ठी मिलेगी, जिसमें बेटी की जिम्मेदारी उसे सौंपी गई है. लीप से पहले अभीरा की दो बेटियां नजर आएंगी.
कावेरी पोद्दार की वापसी पर सवाल
कावेरी पोद्दार फिलहाल हेल्थ सेंटर में हैं. अब सवाल यह है कि लीप के बाद वह वापस आएंगी या मेकर्स उनके कैरेक्टर के साथ कोई बड़ा ट्विस्ट दिखाएंगे.
इन ट्विस्ट्स से शो में दर्शकों को ड्रामा, रोमांच और भावनाओं का पूरा तूफान देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: MasterChef India 9: बिना हाथों के बनाया लाजवाब खाना, रतना तमांग ने मास्टरशेफ में रच दिया इतिहास

