Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: पिछले छह सालों से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का अहम हिस्सा रहीं अभिनेत्री नियति जोशी ने आखिरकार शो छोड़ने की अनाउंसमेंट कर दी (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai actress Niyati Joshi exits show). राजन शाही के शो में वह स्वर्णा की भूमिका निभाती थी. एक्ट्रेस के अचानक अलविदा कहने पर फैंस काफी ज्यादा दुखी हैं.
नियति जोशी ने छोड़ा ये रिश्ता क्या कहलाता है
नियति जोशी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा, ‘कहते हैं कि कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता. छह शानदार सालों बाद, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ में मेरे किरदार स्वर्णा को भावनात्मक विदाई देने का समय आ गया है, लेकिन अनगिनत यादें, खूबसूरत दोस्ती और इसने मुझे जो सम्मान और तारीफ दिलाई, वह जीवन भर रहेगी. डीकेपी हमेशा मेरा दूसरा घर रहेगा. किसी ऐसी चीज को अलविदा कहना आसान नहीं है, जो मेरे दिल के करीब थी. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, मुझे तुम्हारी याद आएगी.’
गर्विता साधवानी और सलोनी संधू ने भी ये रिश्ता क्या कहलाता है को कहा था अलविदा
हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में सात साल का लीप आया. जिसके बाद रूही का किरदार निभाने वाली गर्विता साधवानी और चारु का किरदार निभाने वाली सलोनी संधू ने भी शो छोड़ने का फैसला किया था. इन बदलावों के साथ कलाकारों में भी बदलाव आया है, क्योंकि निर्माता कहानी में नए मोड़ लाते रहते हैं. फिलहाल, शो का ट्रैक अभीरा, मायरा, गीतांजलि और अरमान के इर्द-गिर्द घूम रहा है. जहां अभीरा अपनी बेटी को पाने के लिए पूरा ट्राई कर रही है. इधर गीतू मायरा को खोना नहीं चाहती और उसे ब्लैकमेल कर रही है. हालांकि अरमान पूरी कोशिश कर रहा है कि अभीरा ही मायरा के साथ रहे. इसलिए उसने गीतांजलि को माउंट आबू भेजने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें- Anupama Twist: राही को जोरदार थप्पड़ मारने के लिए आगे बढ़ेगी अनुपमा, तोशु फिर करेगा ये घिनौना काम

