Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का लोकप्रिय सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है एक नये मोड़ पर आ चुका है. सीरियल में अभीरा और अरमान अब साथ में नहीं है. उनकी बेटी पूकी बड़ी हो गई है और अरमान के पास है. अभीरा अपनी बेटी के लिए तड़प रही है, लेकिन अरमान उससे काफी दूर है. अरमान ने वकालत छोड़ दिया है और आरजे बन गया है. पूकी बार-बार अपने पिता से अपनी मां के बारे में पूछती रहती है. अरमान उसे कुछ नहीं बताता है. इस बीच शो में एक नयी एंट्री होने वाली है, जो एक अमीर बिजनेसमैन होगा. हालांकि उनका किरदार कैमियो होगा.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में होगी नयी एंट्री
ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक्टर राहुल शर्मा की एंट्री होगी. उनके किरदार का नाम अंशुमान होगा और पहला लुक उनका सामने आ चुका है. तसवीर में वह अभीरा के साथ दिख रहा है. राहुल ने अपने किरदार को लेकर कहा कि उनका किरदार अंशुमान एक अमीर बिजनेसमैन है और बहुत समझदार और सीधा-सादा इंसान है. लोग उसे घमंडी समझते हैं, लेकिन असल में उसका दिल बहुत अच्छा है और वह पारिवारिक मूल्यों को मानने वाला इंसान है.
राहुल शर्मा बोले- शो की कहानी में कुछ…
राहुल शर्मा ने ईटाइम्स टीवी से कहा, “एक नये किरदार के रूप में दर्शकों से जुड़ना एक चुनौती जरूर है क्योंकि मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया. लेकिन मैं इस मौके को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मुझे भरोसा है कि मेरे दर्शक हमेशा की तरह मेरा साथ देंगे. मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा कि उन्हें एंटरटेन कर सकूं और शो की कहानी में कुछ अच्छा योगदान दे सकूं. इतना जरूर है कि मैं थोड़ा नर्वस हूं क्योंकि ये पहली बार है जब मैं किसी चल रहे शो में शामिल हो रहा हूं.” राहुल ने पहले मिलेगी लक्ष्मण रेखा, एक रिश्ता ऐसा भी, कैसा है ये रिश्ता अनजाना, काल भैरव रहस्य जैसे शोज में काम किया हैं.
यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स