Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twist: स्टार प्लस का सबसे लंबे समय से चल रहा और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने हाई-वोल्टेज ड्रामा से दर्शकों को बांधे रखता है. लेटेस्ट कहानी ने फैंस को सदमें में डाल दिया है. जहां अभीरा एक और बड़ी त्रासदी से गुजर रही है, क्योंकि अंशुमन की अचानक मौत हो गई. अभीरा और अंशुमन एक दूसरे के सच्चे दोस्त हुआ करते थे. दोनों ने काफी अच्छे पल साथ में बिताए हैं.
अभीरा के मुश्किल वक्त में अरमान दे रहा है साथ
अंशुमन की अचानक हुई मौत ने पोद्दार परिवार को गहरे दुःख में डाल दिया है. किसी के यकीन नहीं हो रहा है कि यह सच है. इधर अरमान अपनी एक्स वाइफ को पूरी तरह सपोर्ट कर रहा है और सांत्वना देने की कोशिश कर रहा है. वह अभीरा के साथ चट्टान की तरह खड़ा है.
तान्या बनी अभीरा की खून की प्यासी
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि तान्या और कृष, अभीरा पर गंभीर आरोप लगाते हैं और दावा करते हैं कि उसने अंशुमान को जहर दिया और उसकी मौत के लिए जिम्मेदार है. उनके ये शब्द सभी को स्तब्ध कर देते हैं और अभीरा को मुश्किल में डाल देते हैं.
क्या अपनी बेगुनाही साबित कर पाएगी अभीरा
सीरियल में स्थिति तब और बिगड़ जाती है, जब पुलिस आकर अभीरा को गिरफ्तार कर लेती है, जिससे पोद्दार परिवार और अरमान पूरी तरह सदमे में आ जाते हैं. अपने सबसे करीबी दोस्त को खोने के बाद पहले से ही टूट चुकी अभीरा कुछ नहीं बोलती है. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या अभीरा अपनी बेगुनाही साबित कर पाएगी या तान्या और कृष के आरोप उसकी जिंदगी हमेशा के लिए तबाह हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- War 2 Box Office Collection Day 8: कछूए की चाल चलकर 200 करोड़ क्लब में पहुंची वॉर 2, जानें टोटल कलेक्शन

