Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leap: ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल है. शो को 15 साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन फिर भी ये टीआरपी लिस्ट में बना रहता है. सीरियल की लोकप्रियता इसी बात से लगाई जा सकती है कि इसके चाहने वाले अभी भी कम नहीं हुए है. शो का ट्रैक इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है. कृष की गलती की वजह से कावेरी सदमे में है. अरमान किसी भी हालत में फर्म को दोबारा से कावेरी को देना चाहता है. इस बीच अब सुनने में आ रहा कि शो में लीप आने वाला है. जी हां, एक बार फिर से मेकर्स इसमें लीप ला रहे हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएगा लीप
ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप की बात को जानकर दर्शक उत्साहित हो जाएंगे. जब भी लीप आता है तब कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिलता है. इंडिया फोरम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, शो में 7 साल का लीप आएगा और कहानी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. कहा जा रहा है कि लीप के बाद कहानी अगले जेनरेशन पर फोकस होगी. स्टोरी अभीरा और अरमान की बेटी मायरा के आस-पास घूमेगी. हालांकि लीप से पहले अभीरा को प्रेग्नेंट दिखाया जाएगा. अब देखना होगा कि कहानी में और क्या बदलाव आएगा.
जानें लेटेस्ट एपिसोड में क्या दिखाया गया
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा है कि कोर्ट में अभीरा केस जीत जाती है और वह इस बारे में अरमान को नहीं बताने का फैसला करती है. कोर्ट के बाहर उससे एक महिला मिलती है और उससे अपने पति का केस लड़ने के लिए कहती है. अभीरा मना कर देती है और उसे दूसरा वकील करने के लिए कहती है. हालांकि अभीरा को बुरा लगता है कि उसने उस औरत का केस नहीं लिया. दूसरी तरफ मेहर, श्रीराम से अरमान के केस जीतने के बारे में पूछती है. वह उसे भरोसा दिलाता है कि अरमान केस जीत जाएगा.
यह भी पढ़ें– Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: केस जीत कर अरमान ने मारी अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी, अभीरा को आया अनजान शख्स का कॉल

