16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Top 10 Shows on MX Player: फ्री में देखें MX Player की ये 10 ट्रेंडिंग वेब सीरीज, पांचवी वाली देख उड़ जायेंगे होश

Top 10 Shows on MX Player: MX Player की टॉप 10 वेब सीरीज की इस लिस्ट में क्राइम, रोमांस, थ्रिलर, एक्शन और यंग लाइफ का फुल एंटरटेनमेंट पैक है. इन सभी सीरीज ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर धूम मचाई है, बल्कि व्यूज के मामले में भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं.

Top 10 Shows on MX Player: OTT प्लेटफॉर्म्स की दुनिया में MX Player ने अपनी अलग पहचान बना ली है. इस प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी वेब सीरीज मौजूद हैं, जो अपनी दमदार कहानी, थ्रिल और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. खास बात ये है कि 2025 में ये सीरीज न सिर्फ ट्रेंड कर रही हैं, बल्कि व्यूअरशिप के मामले में भी टॉप पर बनी हुई हैं. तो आइए इन सीरीज की लिस्ट पर एक नजर डालते है.

आश्रम (Aashram)    

प्रकाश झा की ओर से निर्देशित इस वेब सीरीज के अब तक 3 सीजन रिलीज हो चुके है. इस सीरीज में बॉबी देओल उर्फ बाबा निराला अपने आश्रम के नाम पर भ्रष्टाचार और अपराध करता है और अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए खतरनाक खेल को अंजाम देता है. 

भौकाल (Bhaukaal)

इस वेब सीरीज में एक पुलिस ऑफिसर की कहानी दिखाई गई है, जो कानून का राज बनाने के लिए अपराध की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष करता है. गैंगस्टर से लड़ने और शांति बनाए रखने के लिए यह लड़ाई होती है. 

कैंपस डायरिज (Campus Diaries)

इस सीरीज में 6 दोस्तों की कॉलेज लाइफ और जर्नी को दिखाया गया है, जहां सभी प्यार, दोस्ती, सपने और परेशानियों से जूझते है. यह सीरीज आज के युवाओं के बीच पॉपुलर है, जो उनकी जिंदगी से रिलेट करती है. 

रूहानियत (Roohaniyat)

यह एक रोमांटिक वेब सीरीज है, जिसमें दो लोगों के बीच प्यार और रिलेशन को दिखाता है. हालांकि उनकी जिंदगी में खतरे और ट्विस्ट आता है, जिसमें प्यार के साथ क्राइम को भी जोड़ा गया है.

बिसात (Bisaat)

यह एक थ्रिलर सीरीज है, जो एक महिला की कहानी है, जो अपने पति की हत्या के बाद खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश करती है. इसमें सस्पेंस और रहस्य भरपूर देखने को मिलेगा. 

फिदा (Fida)

यह एक रोमांटिक थ्रिलर है, जिसमें एक लड़की और लड़के के बीच विश्वास टूटता है. कहानी में प्यार के साथ-साथ खतरनाक मोड़ भी आते हैं. 

हाई (High)

यह सीरीज एक ड्रग एडिक्ट की कहानी है, जो एक ड्रग की लत में फंस जाता है और उसका जीवन बदल जाता है. वह अपराध की दुनिया में घिर जाता है और बचने की कोशिश करता है. 

हैलो मिनी (Hello Mini)

यह एक सस्पेंस थ्रिलर है, जिसमें एक लड़की एक अनजान शख्स से परेशान होती है. इसमें स्टॉकिंग और साइकोलॉजिकल थ्रिलर को दिखाया गया है.

हंटर (Hunter)

यह एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी अपराधियों का पीछा करता है और अपने मिशन में कई खतरों और चुनौतियों का सामना करता है. इसमें एक्शन और सस्पेंस की भरमार है.

हैक (Hack)

यह एक साइबर क्राइम थ्रिलर है, जिसमें एक हैकर सिस्टम को हैक करके अपराधों का पर्दाफाश करता है. इसमें टेक्नोलॉजी और सस्पेंस भरी हुई है.

ये भी पढ़ें: TV Serial Villain Saas: अनुपमा से लेकर नागिन तक, चालाकी और चालबाजी में कोमोलिका से भी आगे है टीवी की ये खतरनाक सास

ये भी पढ़ें: Top 5 Web Series on Netflix: नेटफ्लिक्स की इन टॉप 5 वेब सीरीज को आपने देखा या नहीं? दर्शकों के बीच हो रही सबसे ज्यादा पॉपुलर

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel