19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TV Serial Villain Saas: अनुपमा से लेकर नागिन तक, चालाकी और चालबाजी में कोमोलिका से भी आगे है टीवी की ये खतरनाक सास

TV Serial Villain Saas: टीवी की दुनिया में कई ऐसे सास के किरदार आए हैं, जिन्हें देखकर लोगों की रूह कांप गई थी. उनका गुस्सा, चालाकी और बहू के लिए नफरत ने दर्शकों को हैरान कर दिया था. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही खूंखार और डरावनी सासों के बारे में, जिनका किरदार दर्शकों के बीच कभी भुला नहीं जा सकता.

TV Serial Villain Saas: टीवी सीरियल्स में शादी, सस्पेंस और परिवार के ड्रामा को दिखाया जाता है. इस ड्रामा में दर्शकों को मसाला चाहिए, जो सास बहू के बीच की साजिशों और टकरार से मिलती है. इन सीरियल्स में कभी सास अपनी बहुओं पर निशाना साधती है, तो कभी बहू अपनी सास को जवाब देती है. इसी ड्रामे को आगे बढ़ाते हुए आज हम आपको टीवी की सबसे खतरनाक और साजिश रचने वाली सास के बारे में बताएंगे, जो अपने प्लान को कामयाब करने के लिए कोमोलिका से भी ज्यादा चालाकी करती है. तो आइए इन खूंखार सास पर एक नजर डालते है.  

दादीसा – ‘बालिका वधू’

बालिका वधू एक बेहद पसंद किया जाने वाला शो था. इसमें सुरेखा सीकरी ने दादीसा का किरदार निभाया, जो बहुत ही सख्त और रौबदार सास थी. उनके आगे किसी की हिम्मत नहीं होती थी कुछ कहने की. घर-गांव सब उनके इशारों पर चलता था. उनकी कड़ाई ने उन्हें टीवी की सबसे दमदार सासों में शामिल कर दिया.

अम्मा जी – ‘ना आना इस देश लाडो’

मेघना मलिक ने इस शो में अम्मा जी का किरदार निभाया, जो पूरे गांव पर राज करती थी. बेटियों को बोझ समझने वाली अम्मा जी ने ऐसे कड़े नियम बनाए थे कि किसी की हिम्मत नहीं थी उन्हें तोड़ने की. उनका गुस्सा और दबदबा दर्शकों को खूब याद रहा.

बा – ‘अनुपमा’

अनुपमा सीरियल की बा एक ऐसी सास हैं जो हालात के हिसाब से अपना व्यवहार बदलती रहती हैं. कभी मां की तरह तो कभी सास की तरह, लेकिन हर बार अनुपमा की राह में मुश्किलें खड़ी करने से पीछे नहीं हटती. उन्होंने कई बार अनुपमा की जिंदगी और उसकी आजादी पर असर डालने की कोशिश की.

नंदिनी – ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’

राम की सौतेली मां नंदिनी ने बड़े अच्छे लगते हैं 2 में खूब चालें चली. उन्होंने प्रिया को राम से दूर करने की हर मुमकिन कोशिश की. पैसे और प्रॉपर्टी के लालच में वो इस हद तक चली गई कि राम पर जानलेवा हमला तक करवाया.

सीमा – ‘नागिन 6’

सुधा चंद्रन ने इस शो में सीमा का किरदार निभाया, जो एक लालची और चालबाज सास थी. उसने अपनी बहू की जान लेने की कई बार कोशिश की और नागमणि पाने के लिए अपने बेटे को भी खतरे में डाल दिया. उनका रोल दर्शकों को काफी पसंद आया.

केतकी – ‘ये है चाहतें’

केतकी भी उन सासों में से रही, जो हमेशा बहू की राह में रोड़े अटकाती रही. उन्होंने प्रीषा और रूद्र की जिंदगी में हर कदम पर परेशानियां खड़ी की. यहां तक कि अपने बेटे सम्राट और बहू नयनतारा के रिश्ते को भी बर्बाद करने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh की नई फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर उठा विवाद, पाकिस्तानी कलाकारों की वजह से बढ़ा विरोध

ये भी पढ़ें: Panchayat 4: क्या इस सीजन में रिंकी और सचिव जी की लवस्टोरी आगे बढ़ेगी? सीजन 1 में हुई थी पहली मुलाकात

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel