10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Diljit Dosanjh की नई फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर उठा विवाद, पाकिस्तानी कलाकारों की वजह से बढ़ा विरोध

Diljit Dosanjh की आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ 27 जून 2025 को रिलीज होने वाली है. लेकिन रिलीज से पहले यह फिल्म विवादों से घिर गई है. कई सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म में कई पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी है, जिसके वजह से यह विवाद खड़ा हो गया है.

Diljit Dosanjh: पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ पर मुसीबत के बादल मंडराने लगे हैं. 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म में कुछ पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी को लेकर विरोध शुरू हो गया है और अब ये मामला तेजी से चर्चा में है. सूत्रों के अनुसार फिल्म में हानिया आमिर, नासिर चिन्योटी, डैनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे पाकिस्तानी कलाकारों को लिया गया है. इन्हीं नामों को लेकर विवाद खड़ा हुआ है.

देश की भावना और सम्मान के खिलाफ है फिल्म 

महाराष्ट्र बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी संघ ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है. उनका कहना है कि जब पाकिस्तान भारत के खिलाफ नफरत फैलाता है और हमारे जवान सीमा पर शहीद होते हैं, तब पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में काम देना देश का अपमान है. ये फिल्म देश की भावनाओं और सुरक्षा बलों के सम्मान के खिलाफ है. उन्होंने सेंसर बोर्ड (CBFC) से भी मांग की है कि इस फिल्म को रिलीज की मंजूरी न दी जाए. जब देश और पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे नहीं हैं, तो किसी भी तरह का आदान-प्रदान नहीं होना चाहिए.

फिल्म के रिलीज होने पर किया जाएगा विरोध प्रदर्शन 

उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस फिल्म को बिना किसी कार्यवाही के रिलीज किया गया, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद अब तक फिल्म के निर्माताओं या दिलजीत दोसांझ की ओर से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन फिल्म की रिलीज पर संकट मंडरा रहा है. दिलजीत की पिछली दोनों ‘सरदार जी’ फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, लेकिन विवाद के बीच इसके तीसरे पार्ट की सफलता पर असर पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ें: Avika Gor: बालिका वधू की आनंदी ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, KISS करते फोटो हो रहा वायरल

ये भी पढ़ें: Panchayat 4: क्या इस सीजन में रिंकी और सचिव जी की लवस्टोरी आगे बढ़ेगी? सीजन 1 में हुई थी पहली मुलाकात

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel