Thug Life: हाल ही में कमल हासन और मणिरत्नम की फिल्म “ठग लाइफ” का ट्रेलर रिलीज हुआ है. यह एक्शन फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है, जिसे लेकर सभी दर्शक काफी एक्साइटेड है. फिल्म के ट्रेलर में मणिरत्नम की स्टोरीटेलिंग और स्क्रीन प्रेजेंस में उनके सिग्नेचर स्टाइल को साफ देखा जा सकता है. ट्रेलर को इतनी बारीकी से काटा गया है कि फिल्म का प्लॉट समझ तो आ रहा है, लेकिन इसकी कहानी हमें सोचने पर मजबूर कर रही है. यह ट्रेलर सस्पेंस, थ्रिलर और ट्विस्ट एंड टर्न से भरी हुई है. यह कहानी तब मोड़ लेती है, जब कमल हासन अपने ही बेटे से सामना करेंगे.
बेटे और पिता के बीच होगी जंग
फिल्म के अनाउंसमेंट के समय इसके टाइटल को लेकर कई लोग आपत्ति जता रहे थे क्योंकि लोगों का कहना था कि मणिरत्नम इस फिल्म को मेनस्ट्रीम सिनेमा के चक्कर में बना रहे है. आपको बता दें, फिल्म की कहानी “रंगराया शक्तिवेल नायकन” नामक व्यक्ति की है, जो अपने क्राइम करियर में आगे बढ़ने के बाद “नायकन” कहलाने लगा. इसके बाद शक्तिवेल ने अपने काम की जिम्मेदारी अपने बेटे को सौंप दिया. बेटे को सब कुछ मिल जाने के बाद एक पावर गेम शुरू होता है, जिसकी कहानी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी. बेटे और पिता के बीच धुआंदार एक्शन देखने को मिलेगी, जो आपको सीट से बांधे रहेगी.
फिल्म के स्टारकास्ट के नाम
फिल्म के टीजर में कमल हासन सफेद कपड़े में लिपटे दिखाई दे रहे थे और खुद को जैपनीज में ‘Yakuza’ बोलते है, जिसका मतलब ‘गैंगस्टर’ है. हालांकि यह दृश्य ट्रेलर में देखने को नहीं मिला है. हालांकि फिल्म के ट्रेलर से लोगों को काफी उम्मीद है कि यह बॉक्स ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन करेगी. फिल्म की कहानी भी कमल हासन ने ही लिखा है और इसका म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है. कमल हासन और मणिरत्नम के अलावा पंकज त्रिपाठी, नसीर, अली फजल, गौतम कार्तिक और जोजू जॉर्ज फिल्म में नजर आने वाले है. इससे पहले कमल हासन अपने फिल्म के सीक्वल “इंडियन 2” में नजर आए थे, जिसे बड़े बजट में बनाया गया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई.
ये भी पढ़ें: Cannes 2025: रेड कार्पेट पर डिजाइनर नैंसी त्यागी का दिखा ग्लैमरस अंदाज, बड़े डिजाइनर्स भी हुए फेल