Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा का लेटेस्ट प्रोमो आ चुका है, जो काफी मजेदार है. इसमें दिखाया गया कि टप्पू और सोनू शादी करने के बाद घर आते हैं. दोनों को देखकर भिड़े गुस्सा हो जाता है. वह उसे मारने के लिए उसके पीछे भागता है. भिड़े, टप्पू के पीछे, भिड़े के पीछे जेठालाल और जेठालाल के पीछे बाबूजी भागते हैं. ये सीन बहुत फनी है. वहां पुलिस भी मौजूद रहती है, लेकिन वह कुछ नहीं करती.
टप्पू और सोनू ने नहीं की शादी
भिड़े से सोनू कहता है कि, इतनी छोटी सी गलती के लिए आपने पुलिस को बुला लिया. उसके बाद भिड़े अपनी बेटी से कहता है कि, सोनू तुमने हमारा दिल दुखाया है. सोनू उससे माफी मांगती है, लेकिन भिड़े उसे माफ करने से इनकार कर देता है. माधवी कहती है, सोनू तू ऐसा कैसे कर सकती है. हमने तुमपर विश्वास किया. जिसके बाद सोनू और टप्पू उनको बताते हैं कि उन्होंने शादी नहीं की. हालांकि भिड़े और जेठालाल इस बात पर यकीन नहीं करते. भिड़े कहता है कि अगर उसने शादी नहीं की तो ये वरमाला क्यों खरीदा और वह भी एक-एक वरमाला 2-2 हजार का है. जेठालाल कहता है कि उसके फोन पर 4000 रुपये कटने का मैसेज भी आया था.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
पुलिस ने टप्पू और सोनू ने पूछा ये सवाल
पुलिस बीच में आ जाती है और कहती है कि अब वह टप्पू और सोनू से पूछताछ करेगी. पुलिस दोनों से पूछती है कि उन दोनों ने वरमाला क्यों पहनी है. टप्पू कहता है कि उन्होंने ये वरमाला फोटोशूट के लिए पहनी थी. फिर वह फोटोशूट की तसवीरें पुलिस को दिखाते हैं. जिसके बाद पुलिस टप्पू और सोनू से पूछती है कि आखिर वह लोग घर से क्यों भागे.इस सवाल पर भिड़े और जेठालाल शॉक्ड हो जाते हैं.