OTT Release This Week: अगस्त का महीना अब खत्म हो चुका है और आज से सितंबर की शुरुआत हो चुकी है. हर महीने की शुरुआत में दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक होते है कि इस बार ओटीटी पर क्या-क्या नया मिलने वाला है. बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों ‘वॉर 2’, ‘कुली’ और ‘परम सुंदरी’ जैसी फिल्में धूम मचा रही हैं, लेकिन ओटीटी का जादू अलग ही है. इसी बीच इस महीने का पहला हफ्ता उन दर्शकों के लिए खास होने वाला है, जो अपने बिजी शेड्यूल से ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते है. इस बार लाइनअप में हॉरर, रोमांस, क्राइम और थ्रिलर जैसे हर जॉनर के शोज रिलीज होने वाले है. तो आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते है.
वेडनेसडे सीजन 2
अगर आप हॉरर और सस्पेंस पसंद करते हैं, तो नेटफ्लिक्स आपके लिए तोहफा लेकर आया है. ‘वेडनेसडे सीजन 2’ का पहला पार्ट अगस्त में ही रिलीज हुआ था, जिसमें कुल चार एपिसोड थे. यह सीरीज नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज में से एक है, जिसके पहले सीजन को भी बहुत प्यार मिला था. अब सीजन 2 का पार्ट 2 नेटफ्लिक्स पर 3 सितंबर से स्ट्रीम होगा, जिसमें बाकी के 4 नए एपिसोड देखने को मिलेंगे. रहस्य और डर का तड़का इस बार और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है.
आंखों की गुस्ताखियां
रोमांस-ड्रामा पसंद करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. यह फिल्म जुलाई में थिएटर्स में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे पसंद भी किया था. यह शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म है, जिसमें उन्होंने अपनी खूबसूरत अदाकारी से सबको इंप्रेस किया और अब 5 सितंबर से इसे जी5 पर देखा जा सकेगा.
मालिक
राजकुमार राव की गिनती उन सितारों में होती है, जो अपने दमदार अभिनय से हर किरदार को यादगार बना देते हैं. इस बार वे ‘मालिक’ नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं. यह एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म है, जो 11 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. अब 5 सितंबर से यह फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी. फिल्म में राजकुमार राव के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी.
इंस्पेक्टर जेंडे
मनोज बाजपेयी ‘द फैमिली मैन 3’ से पहले ओटीटी पर धमाका करने आ रहे हैं. उनकी नई फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ 5 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी पुलिस इंस्पेक्टर मधुकर बापूराव जेंडे के किरदार में दिखेंगे, जो एक फरार किलर (जिम सर्भ) को पकड़ने की जिम्मेदारी उठाते हैं. फिल्म में मनोज की तीखी एक्टिंग और जिम सर्भ का खतरनाक अंदाज देखने लायक होगा.
जूनियर
साउथ इंडस्ट्री हमेशा अपनी दमदार कहानियों और जबरदस्त एक्शन फिल्मों के लिए जानी जाती है. इस हफ्ते प्राइम वीडियो पर ‘जूनियर’ रिलीज होने वाली है, जिसमें कीर्ति रेड्डी, श्रीलीला और जेनेलिया देशमुख मुख्य किरदारों में हैं. 5 सितंबर से इसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा. साउथ सिनेमा के फैंस के लिए यह फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं होगी.
द पेपर और टास्क
हॉलीवुड कंटेंट के शौकीनों के लिए भी अच्छी खबर है. ग्रेग डेनियल और माइकल कोमन की अमेरिकी वेब सीरीज ‘द पेपर’ 5 सितंबर से जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इसके अलावा, हॉलीवुड एक्टर मार्क रुफ्फालो की क्राइम ड्रामा सीरीज ‘टास्क’ भी 7 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इंग्लिश कंटेंट के शौकीन के लिए ये दोनों सीरीज परफेक्ट हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के पहले हफ्ते ही घर में मचा बवाल, इन 5 कंटेस्टेंट्स पर मंडरा रहा एविक्शन का खतरा

