16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naagin 7 को रिजेक्ट करने पर न्यारा बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं टाइपकास्ट नहीं होना चाहती

Naagin 7: बिग बॉस 18 फेम एक्ट्रेस न्यारा बनर्जी को एकता कपूर का पॉपुलर सीरियल नागिन 7 का ऑफर मिला था. हालांकि एक्ट्रेस ने शो में काम करने से मना कर दिया. एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह भी एक इंटरव्यू में रिवील किया. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने शो का ऑफर क्यों ठुकराया.

Naagin 7: बिग बॉस 18 फेम एक्ट्रेस न्यारा बनर्जी ने एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन 7 के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया. न्यारा को सीरियल में नेगेटिव रोल का ऑफर मिला था, जिसके बाद उन्होंने इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया. न्यारा ने कई शोज में काम किया है. एक्ट्रेस का कहना है कि वह सिर्फ फ्रेंचाइजी की खातिर सिर्फ विलेन नहीं बनना चाहती थी. इस वजह से वह शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती.

न्यारा बनर्जी ने नागिन 7 को रिजेक्ट करने पर तोड़ी चुप्पी

फिल्म विंडो संग एक इंटरव्यू में न्यारा बनर्जी ने नागिन 7 को ठुकराने पर कहा, “मैं ग्रे शेड कैरेक्टर नहीं निभाना चाहती. मैं ब्रेक ले सकती हूं. मैं दूसरे मौके और प्लेटफॉर्म तलाश सकती हूं. मेरे पास वह स्पेस है. मुझे अपने रोल चुनने की आजादी भी देता है. तो अगर नागिन का पॉजिटिव (किरदार) होता तो मैं जरूर करती. क्योंकि ये नेगेटिव है मैं टाइपकास्ट नहीं होना चाहती. मैं इसे छोड़ देना चाहती हूं, लेकिन मैं ये नहीं करूंगी.” शो की होस्ट ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी ऐसा सोचा कि ऑफर को ठुकराकर एकता की डिसीजन लेने की ताकत को चोट पहुंचाएं. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, “अगर एकता मैम को टैलेंट की कद्र होगी तो वो जरूर मेरे पास आएंगी. अगर उन्हें लगेगा कि मैं इसके लायक नहीं हूं तो वो मेरे पास नहीं आएंगी. हमेशा किसी का रिप्लेसमेंट होता है.”

नागिन 6 में अब तक ये एक्ट्रेस बन चुकी हैं नागिन

नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश थी. शो में उन्होंने सिंबा नागपाल, उर्वशी ढोलकिया, महक चहल के साथ स्क्रीन शेयर किया थी. इसके अलावा सीरियल में मौनी रॉय, अदा खान, सुरभि ज्योति, सुरभि चंदना, निया शर्मा भी एकता कपूर के शो में काम कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- Naagin 7 में इस एक्टर संग स्क्रीन शेयर करेंगी प्रियंका चाहर चौधरी, सीरियल ‘झनक’ की विलेन की हुई एंट्री?

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel