Naagin 7: कलर्स टीवी का चर्चित सीरियल ‘नागिन 7’ कब आएगा, इस बारे में फैंस एक लंबे समय से जानना चाहते हैं. सुपर नैचुरल शो ‘नागिन 7’ का टीजर जब आया तो इसने दर्शकों को और ज्यादा उत्सुक कर दिया. एकता कपूर ने भी कंफर्म कर दिया कि वह सीजन 7 को लेकर आ रही है. इस बीच शो की लीड एक्ट्रेस को लेकर खबरें आई थी. अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, सीरियल में प्रियंका चाहर चौधरी के साथ-साथ एक्ट्रेस चांदनी शर्मा और एक्टर नामिक पॉल होंगे.
नागिन 7 में होंगे ये स्टार्स ?
‘नागिन 7’ के लिए प्रियंका चाहर चौधरी का नाम कुछ समय से चर्चा में है. अब गॉसिप टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, शो में नामिक पॉल और चांदनी शर्मा दिख सकते हैं. नामिक को दर्शक ‘कुमकुम भाग्य’, ‘एक दूजे के वास्ते’ और ‘एक दीवाना था’ की वजह से जानते होंगे. हालांकि अब ‘कुमकुम भाग्य’ खत्म हो चुका है. जबकि चांदनी शर्मा पिछली बार सीरियल झनक में आर्शी के किरदार में दिखी थी. फिलहाल मेकर्स ने इन नामों पर अभी तक कुछ कहा नहीं है और ना ही इन एक्टर्स ने रिएक्ट किया है.
नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश दिखी थी लीड रोल में
एकता कपूर का ‘नागिन’ साल 2015 में छोटे पर्दे पर शुरु हुआ था. शो में अबतक मौनी रॉय, अदा खान, सुरभि ज्योति, सुरभि चंदना, निया शर्मा और तेजस्वी प्रकाश नजर आ चुकी हैं. तेजस्वी पिछले सीजन में बतौर नागिन के रोल में दिखी थी. इसके अलावा नागिन 6 में सिंबा नागपाल, उर्वशी ढोलकिया, महक चहल ने भी अहम किरदार निभाया था. तेजस्वी ने प्रथा का किरदार निभाया था और सिंबा ने ऋषभ का रोल प्ले किया था. हालांकि शो बीच में ही ऑफ एयर हो गया था.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस बात को सोचकर फूट-फूट कर रोएगी अभीरा, अरमान का दिल दुखाने वाली बात कहेगी गीतांजलि

