Munmun Dutta Net Worth: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शुरुआत से ही मुनमुन दत्ता इस शो का हिस्सा रही हैं. इस शो ने उन्हें काफी लोकप्रियता दी है. जेठालाल के साथ उनकी दोस्ती और केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आती है. मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 8.4 मिलियन और यूट्यूब पर 18.5 लाख फॉलोअर्स हैं. अपने ग्लैमरस लुक और जबरदस्त एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों को बांधे रखा है. इस बीच, हम आपको उनकी एजुकेशन और नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.
चाइल्ड सिंगर के रूप में काम करती थी मुनमुन दत्ता
मुनमुन दत्ता ने इंग्लिश में मास्टर डिग्री ली है. एक्ट्रेस ने कोलकाता में आकाशवाणी और दूरदर्शन के लिए बतौर चाइल्ड सिंगर के रूप में काम किया था. उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत साल 2004 से की. एक्ट्रेस ने फिल्मों में भी काम किया है और फिल्म मुंबई एक्सप्रेस थी उनकी पहली फिल्म थी. इसके बाद वह हॉलिडे, अमर अकाशे मेघ बृष्टि और द लिटिल गॉडेस फिल्मों में नजर आयी थी.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
मुनमुन दत्ता की नेट वर्थ
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड के लिए बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता 50,000 से 75,000 रुपये तक की फीस लेती है. साल 2021 में उनकी संपत्ति 29 करोड़ थी, लेकिन 2025 में उनकी नेट वर्थ 40 करोड़ हो गई है. एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस मॉडलिंग और सोशल मीडिया से भी तगड़ी कमाई करती है. मुंबई में उनके पास अपना घर है, जिसकी कीमत 1.80 करोड़ रुपये बतायी जाती है. वह अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने घर की तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है. उनके कार कलेक्शन में बेंज ए-क्लास लिमोसिन, टोयोटा इनोवा और मारुती सुजुकी हैचबैग शामिल है.