ePaper

Mouni Roy: करनाल घटना के बाद मौनी रॉय की पहली पब्लिक अपीयरेंस, वीडियो वायरल

26 Jan, 2026 1:46 pm
विज्ञापन
Mouni Roy First Public Appearance After Karnal Harrasment

Mouni Roy First Public Appearance After Karnal Harrasment

Mouni Roy: करनाल में हुई घटना के बाद मौनी रॉय ने पहली बार पब्लिक अपीयरेंस दिया. वीडियो में उनका शांत और सधा अंदाज देखा गया. फैंस ने उनका समर्थन किया और उनकी हिम्मत की तारीफ की.

विज्ञापन

Mouni Roy: करनाल के एक कार्यक्रम में हुई परेशान करने वाली घटना के बाद अभिनेत्री मौनी रॉय ने पहली बार पब्लिक अपियरेंस दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में मौनी अपने मैनेजर के साथ रात में दिखाई दीं. उन्होंने हल्के रंग के कपड़े पहने थे. सिर झुकाए और तेज कदमों से चलते हुए वह किसी से बात नहीं कर रही थीं. पैपराजी की तरफ उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं थी. सिर्फ तस्वीरों के लिए पोज दिया और वहां से चल दीं.

क्या थी करनाल में हुई घटना ?

मौनी रॉय ने पहले इंस्टाग्राम पर लिखा था कि कार्यक्रम में कुछ दर्शकों का व्यवहार गलत था. उन्होंने कहा कि दो बुजुर्ग पुरुषों ने उनकी इजाजत के बिना उनके पास आकर तस्वीरें खींची और असभ्य इशारे किए. स्टेज पर भी यह स्थिति और खराब हो गई. उन्होंने बताया था कि दो पुरुषों ने सामने बैठकर अश्लील बातें कीं और इशारे किए.

मौनी ने उन्हें शालीनता से रोकने की कोशिश की, लेकिन वे रुके नहीं. आयोजकों ने भी उन्हें हटाया नहीं. इसके बाद मौनी ने अपने परफाॅर्मेंस को पूरा किया और स्टेज से बाहर चली गईं.

फैंस का समर्थन

मौनी के खुलासे और पहली पब्लिक अपीयरेंस के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उनका समर्थन किया. लोगों ने उनकी हिम्मत की तारीफ की. यह घटना महिलाओं की सुरक्षा और सार्वजनिक कार्यक्रमों में सम्मान की जरूरत को भी दिखाती है.

यह भी पढ़ें: Mouni Roy: स्टेज पर अश्लील हरकतों की शिकार हुईं मौनी रॉय, खुद किया खुलासा

विज्ञापन
Pushpanjali

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें