ePaper

Border 2: बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का जलवा, करण जौहर बोले- यही है असली बॉलीवुड

26 Jan, 2026 12:44 pm
विज्ञापन
Karan Johar Reaction On Border 2

Karan Johar Reaction On Border 2

Border 2: करण जौहर ने ‘बॉर्डर 2’ की शानदार सफलता की सराहना की है. सनी देओल की फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत रही है और कहानी, एक्शन और भावनाओं के दम पर सबको प्रभावित कर रही है.

विज्ञापन

Border 2: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में हिंदी सिनेमा की दो बड़ी फिल्मों की जमकर तारीफ की है. रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ और सनी देओल की वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शानदार बॉक्स ऑफिस सफलता को लेकर करण जौहर काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने इसे बॉलीवुड के लिए एक मजबूत और सकारात्मक संकेत बताया है.

करण जौहर ने क्या कहा?

करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दोनों फिल्मों की सफलता पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि लगातार दो बड़ी हिंदी फिल्मों की कामयाबी यह साबित करती है कि बॉलीवुड वापस लौट चुका है. करण के मुताबिक, जब फिल्में दर्शकों के दिल को छूती हैं, तो वे बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल करती हैं. उन्होंने आलोचकों पर भी तंज कसते हुए कहा कि नकारात्मक बातें करने वालों को अब चुप हो जाना चाहिए.

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. फिल्म में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा मोना सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा भी फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई थी और गणतंत्र दिवस की छुट्टी का पूरा फायदा उठा रही है.

यह भी पढ़ें: Border 2 की जबरदस्त कमाई के बीच फैंस से मिलने पहुंचे सनी देओल, गेयटी गैलेक्सी में दिखी जबरदस्त भीड़, वीडियो वायरल

विज्ञापन
Pushpanjali

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें