ePaper

Border 2 की जबरदस्त कमाई के बीच फैंस से मिलने पहुंचे सनी देओल, गेयटी गैलेक्सी में दिखी जबरदस्त भीड़, वीडियो वायरल

26 Jan, 2026 10:59 am
विज्ञापन
sunny deol Gaiety Galaxy video

मुंबई के गेयटी गैलेक्सी थिएटर पहुंचे सनी देओल, अहान शेट्टी, फोटो- इंस्टाग्राम

Border 2: 'बॉर्डर 2' का जादू बॉक्स ऑफिस पर चल गया है. फिल्म ने तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये कमा लिए. अब जल्द ही फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें सनी अचानक मुंबई के गेयटी गैलेक्सी पहुंच गए.

विज्ञापन

Border 2: सनी देओल स्टारर बॉर्डर 2 को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. थिएटर में बड़ी संख्या में फैंस के पहुंचने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवाओं का एक ग्रुप अपनी कारों और ट्रैक्टरों से अपने इलाके के सिनेमाघर जाते दिखे. अब इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा, जिसमें मुंबई के गेयटी गैलेक्सी में सनी को देखकर फैंस हैरान हो गए.

सनी देओल को देखकर फैंस हुए क्रेजी

विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में दिख रहा कि गेयटी गैलेक्सी में जब सनी देओल पहुंचे तो फैंस खुशी से उनको चियर करने लगे. उनके साथ अहान शेट्टी भी थे. वीडियो में दिख रहा है कि अहान और सनी ने अपना हाथ हिलाकर वहां मौजूद दर्शकों को शुक्रिया कहा. वीडियो पर यूजर्स दिल और हार्ट वाले इमोजी बना रहे हैं.

यूजर्स के रिएक्शन

जानें ‘बॉर्डर 2’ का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

  • Border 2 Box Office Collection Day 1: 30 करोड़ रुपये
  • Border 2 Box Office Collection Day 2: 36.7 करोड़ रुपये
  • Border 2 Box Office Collection Day 3: 54.5 करोड़ रुपये

Total Collection: 121 करोड़ रुपये

सनी देओल के साथ दिखी ईशा देओल और अहाना देओल

मुंबई में ‘बॉर्डर 2’ के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखा गया, जिसमें ईशा देओल और अहाना देओल पहुंची. उनका एक वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में सनी देओल के साथ उनकी दोनों बहनें दिख रही है. दोनों ने कैमरे को देखकर पोज भी दिया. वीडियो पर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वह अपनी बहनों के लिए पिता जैसे हैं. रोल मॉडल भाई. अपनी बहनों के लिए उसका प्यार देखकर बहुत अच्छा लगता है. वे पूरी तरह सुरक्षित हैं.

यह भी पढ़ेंBorder 2 Box Office Collection Day 3: सनी देओल की दहाड़ से थर्राया बॉक्स ऑफिस, 100 करोड़ का आंकड़ा पार, बनी करियर की दूसरी सबसे बड़ी हिट

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें