ePaper

Laughter Chefs 3 Finale: अली गोनी की टीम कांटा ने जीता ‘Laughter Chefs 3’ का खिताब, एल्विश यादव की टीम छुरी को हराया

26 Jan, 2026 2:01 pm
विज्ञापन
Laughter Chefs 3 Finale Winner

Laughter Chefs 3 Finale Winner

Laughter Chefs 3 Finale: ‘Laughter Chefs Season 3’ का ग्रैंड फिनाले रविवार को हुआ. अली गोनी की टीम कांटा ने टीम छुरी को हराकर ट्रॉफी जीती. भारती सिंह और हरपाल सिंह सोखी ने शो को मजेदार बनाया.

विज्ञापन

Laughter Chefs 3 Finale: ‘Laughter Chefs Season 3’ का ग्रैंड फिनाले रविवार को टेलीकास्ट हुआ और विजेता टीम का ऐलान हो गया. टीम कांटा, जिसमें अली गोनी, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल और जन्नत जुबैर शामिल थे, उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की.

टीम कांटा ने टीम छुरी को हराया

फिनाले में टीम कांटा ने टीम छुरी को रोमांचक मुकाबले में हराया. टीम छुरी में करण कुंद्रा, एल्विश यादव, तेजस्वी प्रकाश, ईशा मालविया, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, गुरमीत चौधरी और देबिना बैनर्जी शामिल थे. अली गोनी ने जीत के बाद इंस्टाग्राम पर फैंस का धन्यवाद किया और लिखा, “Thank you hum sab ko itna pyaar dene ke liye 🥹… Milte hai Laughter Chefs 3.0 mein.”

फिनाले चैलेंज

फिनाले में शेफ हरपाल सिंह सोखी ने दोनों टीमों को एक खास चैलेंज दिया. दोनों टीमों को स्टार शेप में मलपुआ बनाना था. टीम कांटा ने अपने क्रिएशन से शेफ को प्रभावित किया और स्टार शेप ट्रॉफी अपने नाम की. टीम छुरी ने भी अंत तक मजबूत और जोशीला प्रदर्शन किया. हालांकि वे ट्रॉफी नहीं जीत पाए, उनकी यात्रा कई यादगार पलों से भरी रही.

हरपाल सिंह सोखी और भारती सिंह ने बढ़ाई मस्ती

फिनाले को और मजेदार बनाने के लिए सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी निर्णायक के रूप में मौजूद रहे और होस्ट भारती सिंह ने दर्शकों को हंसते-हंसते लोटपोट कर दिया. भारती सिंह, जिन्होंने हाल ही में दूसरे बच्चे का स्वागत किया था और मातृत्व अवकाश पर थीं, फिनाले एपिसोड में लौटकर फैंस को खुश किया.

‘Laughter Chefs’ का अगला एपिसोड

फिनाले के अंत में होस्ट भारती सिंह ने दर्शकों को सरप्राइज देते हुए बताया कि शो नए टीमों, नई प्रतिस्पर्धा और नई ड्रामा के साथ लौटेगा. अगला एपिसोड 31 जनवरी को रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा.

यह भी पढ़ें: Mouni Roy: करनाल घटना के बाद मौनी रॉय की पहली पब्लिक अपीयरेंस, वीडियो वायरल

विज्ञापन
Pushpanjali

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें