ePaper

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: कोर्ट में खुलेगा विरानी परिवार का पुराना राज, गौतम की वापसी से मचेगा हड़कंप

26 Jan, 2026 11:52 am
विज्ञापन
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के 26 जनवरी के एपिसोड में कहानी बड़ा मोड़ लेगी. कोर्ट में गौतम की चौंकाने वाली वापसी होगी. रणविजय के वकील बनकर वह परी और तुलसी से जुड़े पुराने मामलों को उठाएगा, जिससे विरानी परिवार हिल जाएगा.

विज्ञापन

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्टार प्लस का लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के सोमवार, 26 जनवरी के एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. कहानी की शुरुआत परी और रणविजय के तलाक केस से होगी, जिसके चलते पूरा विरानी परिवार कोर्ट पहुंचेगा. परिवार को यह तो पता होगा कि परी की ओर से हेमंत केस लड़ेंगे, लेकिन रणविजय के वकील को लेकर सभी असमंजस में रहेंगे.

गौतम की कोर्ट में एंट्री

जैसे ही जज रणविजय से उसके वकील के बारे में सवाल करेंगे, तभी कोर्ट के मुख्य दरवाजे से गौतम की एंट्री होगी. गौतम को देखते ही पूरा विरानी परिवार हैरान रह जाएगा. यह सिर्फ एक वकील की मौजूदगी नहीं होगी, बल्कि ‘गोम्जी’ की वापसी होगी, जिसे परिवार वर्षों से नहीं देख पाया होगा. फ्लैशबैक के जरिए गौतम से जुड़े पुराने पल दिखाए जाएंगे, जो माहौल को भावुक बना देंगे. मिहिर, हेमंत से पूछेंगे कि क्या उन्हें गौतम के लौटने की जानकारी थी. इस पर हेमंत बताएंगे कि उन्हें सिर्फ इतना मालूम था कि गौतम विदेश में कानून की पढ़ाई कर रहा था, लेकिन उसके भारत लौटने या रणविजय का केस लेने की खबर उन्हें नहीं थी.

कोर्ट के बाहर मिहिर और हेमंत, गौतम से बात करने की कोशिश करेंगे. हालांकि, गौतम साफ कह देगा कि कोर्ट में निजी मामलों पर चर्चा नहीं की जा सकती. मिहिर उससे पूछेगा कि क्या वह सच में रणविजय जैसे इंसान का पक्ष लेगा. इस पर गौतम कहेगा कि वे बाद में बात करेंगे और फिलहाल कोर्ट की कार्यवाही को आगे बढ़ने देना चाहिए.

गौतम का बदला अंदाज

सुनवाई शुरू होते ही गौतम का बदला हुआ अंदाज सबको चौंका देगा. वह अपनी ही बहन परी से तीखे सवाल करेगा. वह परी और तुलसी के रिश्ते, उसके गोद लिए जाने की सच्चाई और पहले विवाह को लेकर सवाल उठाएगा. गौतम यह भी कहेगा कि परी ने पहले भी घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था और अब वही दोहराया जा रहा है. इसके साथ ही वह तुलसी पर आरोप लगाएगा कि वह हमेशा खुद को नैतिक रूप से श्रेष्ठ दिखाने की कोशिश करती हैं, चाहे इसके लिए उन्हें अपने बच्चों के खिलाफ ही क्यों न जाना पड़े.

एपिसोड का अंत तनावपूर्ण माहौल में होगा, जहां विरानी परिवार को यह एहसास होगा कि आने वाली लड़ाई सिर्फ कानूनी नहीं, बल्कि भावनात्मक भी होने वाली है.

यह भी पढ़ें: Border 2: ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की परफॉर्मेंस पर बहन ईशा देओल हुईं फिदा, कहा- यू आर द बेस्ट

विज्ञापन
Pushpanjali

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें