7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Most-Awaited OTT Releases: आश्रम 3 पार्ट 2 से स्काई फाॅर्स तक, 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्में-सीरीज

Most-Awaited OTT Releases: साल 2025 में दर्शकों को कई फिल्मों और वेब सीरीज के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. इनमें अक्षय की 'स्काई फाॅर्स' से बॉबी देओल की 'आश्रम 3 पार्ट 2' भी शामिल है.

Most-Awaited OTT Releases: साल 2025 को शुरू हुए दो महीने हो गए हैं और अबतक कई बेहतरीन और बड़ी फिल्में थिएटर्स में रिलीज हो चुकी हैं. तो वहीं, कुछ वेब सीरीज ऐसी भी हैं, जिनके इंतजार के लिए दर्शक आंखें बिछाए बैठे हुए हैं. ऐसे में आज हम आपको इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों और सीरीज की लिस्ट बताएंगे, जिनके डिजिटल डेब्यू के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इनमें अक्षय कुमार की स्काई फाॅर्स भी है और बाबा निराला उर्फ बॉबी देओल की ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ भी शामिल है. ऐसे में आइए पूरी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

आश्रम 3 पार्ट 2

बॉबी देओल की सबसे चर्चित और पसंदीदा क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ इस साल की मोस्ट अवेटेड सीरीज में शुमार है. दर्शक बाबा निराला के पाखंडी खेल को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. साथ ही इस बार पम्मी की वापसी और बाबा निराला का करीबी भोपा स्वामी की सत्ता को लेकर भूख इस सीरीज को और भी मजेदार बनाने वाली है. ऐसे में आप इस सीरीज का मुफ्त में लुत्फ एमएक्स प्लेयर पर 27 फरवरी को होगा.

देवा

शाहिद कपूर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी डेब्यू को तैयार है. यह फिल्म मलयालम ब्लॉकबस्टर ‘मुंबई पुलिस’ का हिंदी रीमेक है, जिसके डिजिटल राइट्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं.

यह भी पढ़े: South OTT Release: डाकू महाराज से मार्को तक, ओटीटी पर होगा साउथ की इन जबरदस्त फिल्मों का कब्जा, लिस्ट पढ़े

स्काई फाॅर्स

अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को दर्शकों से सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद फिल्म अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है. फिल्म की कहानी साल 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें अक्षय कुमार के अलावा एक्टर नवोदित, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर भी अहम रोल में हैं.

इमरजेंसी

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कहानी साल 1975 के भारतीय आपातकाल पर आधारित है, जिसमें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल रोल कंगना निभा रही हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म का निर्देशन भी कंगना रनौत ने ही किया है.

यह भी पढ़े: Crime Thriller On OTT: ओटीटी की इन क्राइम थ्रिलर को देख दिमाग की नसे फट जाएगी, डिटेल्स पढ़े

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel