13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kapil Sharma ने वाइफ से पूछा एक स्कूटर वाले से क्यों किया प्यार, गिन्नी ने दिया मजेदार जवाब, VIDEO VIRAL

कपिल शर्मा इन-दिनों अपने नेटफ्लिक्स शो ‘आई एम नॉट डन येट’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में इसका टीजर आउट हुआ है, जिसमें उनकी पत्नी गिन्नी उन्हें रोस्ट कर रही है.

कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा जल्द ही अपने नेटफ्लिक्स के शो कपिल शर्मा: ‘आई एम नॉट डन येट’ के साथ ओटीटी की शुरुआत करेंगे. वह अपने जीवन और कई अन्य विषयों के कुछ मजेदार किस्सों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. इस वीडियो में कॉमेडियन अपनी पत्नी गिन्नी चारुथ के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आएंगे. उनके स्टैंड अप का टीजर आज जारी किया गया है, जिसमें हम कपिल और उनकी पत्नी के दूसरे को रोस्ट करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में, कपिल सभी को बताता है कि उनके पिता ने उन्हें घर और बहन की शादी के बारे में बताया था, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि किसके साथ घर बसाना है. वह कहते हैं, ‘मुझे पता था कि किसके साथ घर बसाना है. वह थी मेरी पत्नी गिन्नी. फिर वह दर्शकों में बैठे गिन्नी से पूछते है, ‘आपको स्कूटर वाले से प्यार क्यों हुआ?’

गिन्नी के मजेदार जवाब सुनकर पास में बैठी भारती सिंह जोर-जोर से हंसने लगी. गिन्नी ने कहा, “पैसे वाले से सभी कोई प्यार करते हैं, मैने सोचा इस गरीब का भला कर दुं. यह बात सुनने के बाद कपिल तुरंत मुस्कुराने लगते हैं और बात को बदल देते हैं.

Also Read: कपिल शर्मा ने खुद ही लीक कर दिया अपना Netflix वीडियो, बताया ट्वीट करने के बाद भाग गये थे मालदीव

वहीं एक दूसरे पार्ट में कपिल शर्मा ने कहा कि वह अक्सर आईने के सामने यह कहते हुए अभ्यास कर रहे थे कि ‘आई एम नॉट डन येट’. जिसके बाद मेरी पत्नी गिन्नी मुझ पर तकिए फेंकती और चिल्लाती थी, ‘डेढ़ साल में हमारे दो बच्चे हुए. आपकी क्या योजना है?’ उन्होंने अपने स्टैंडअप कॉमेडी में मोदी जी का जिक्र करते हुए कहा कि ”अमृतसर में तीन चीजें बहुत मशहूर हैं. पहला बाघा बॉर्डर, दूसरा गोल्डन टैंपल और तीसरा इन दोनों के बीच में खड़े छोले-कुलचे वाले. उन्हें हमेशा इस बात का डर रहता है कि कहीं कोई रात के 8 बजे आकर उनके छोले-कुलचे ना बंद कर दे. आकर कहे मित्रों…”

आपको बता दें कि इस शो के दौरान कपिल के साथ उनकी पत्नी गिन्नी नजर आई. साथ ही बगल में कपिल की मां और उनके दोस्त भी दिखाई देंगे. गिन्नी की बगल में कपिल शर्मा की मुंह बोली बहन भारती सिंह भी नजर आईं. इसके अलावा रोशेल राव, कीथ सिकेरा, सुदेश लहरी भी अभिनय का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Also Read: The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा से सनी लियोनी ने की ये शिकायत, कॉमेडी किंग का जवाब सुन सब हुए लोट-पोट

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें