कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा जल्द ही अपने नेटफ्लिक्स के शो कपिल शर्मा: ‘आई एम नॉट डन येट’ के साथ ओटीटी की शुरुआत करेंगे. वह अपने जीवन और कई अन्य विषयों के कुछ मजेदार किस्सों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. इस वीडियो में कॉमेडियन अपनी पत्नी गिन्नी चारुथ के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आएंगे. उनके स्टैंड अप का टीजर आज जारी किया गया है, जिसमें हम कपिल और उनकी पत्नी के दूसरे को रोस्ट करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में, कपिल सभी को बताता है कि उनके पिता ने उन्हें घर और बहन की शादी के बारे में बताया था, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि किसके साथ घर बसाना है. वह कहते हैं, 'मुझे पता था कि किसके साथ घर बसाना है. वह थी मेरी पत्नी गिन्नी. फिर वह दर्शकों में बैठे गिन्नी से पूछते है, 'आपको स्कूटर वाले से प्यार क्यों हुआ?'
गिन्नी के मजेदार जवाब सुनकर पास में बैठी भारती सिंह जोर-जोर से हंसने लगी. गिन्नी ने कहा, “पैसे वाले से सभी कोई प्यार करते हैं, मैने सोचा इस गरीब का भला कर दुं. यह बात सुनने के बाद कपिल तुरंत मुस्कुराने लगते हैं और बात को बदल देते हैं.
वहीं एक दूसरे पार्ट में कपिल शर्मा ने कहा कि वह अक्सर आईने के सामने यह कहते हुए अभ्यास कर रहे थे कि 'आई एम नॉट डन येट'. जिसके बाद मेरी पत्नी गिन्नी मुझ पर तकिए फेंकती और चिल्लाती थी, 'डेढ़ साल में हमारे दो बच्चे हुए. आपकी क्या योजना है?' उन्होंने अपने स्टैंडअप कॉमेडी में मोदी जी का जिक्र करते हुए कहा कि ''अमृतसर में तीन चीजें बहुत मशहूर हैं. पहला बाघा बॉर्डर, दूसरा गोल्डन टैंपल और तीसरा इन दोनों के बीच में खड़े छोले-कुलचे वाले. उन्हें हमेशा इस बात का डर रहता है कि कहीं कोई रात के 8 बजे आकर उनके छोले-कुलचे ना बंद कर दे. आकर कहे मित्रों...''
आपको बता दें कि इस शो के दौरान कपिल के साथ उनकी पत्नी गिन्नी नजर आई. साथ ही बगल में कपिल की मां और उनके दोस्त भी दिखाई देंगे. गिन्नी की बगल में कपिल शर्मा की मुंह बोली बहन भारती सिंह भी नजर आईं. इसके अलावा रोशेल राव, कीथ सिकेरा, सुदेश लहरी भी अभिनय का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Posted By Ashish Lata