11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपिल शर्मा ने खुद ही लीक कर दिया अपना Netflix वीडियो, बताया ट्वीट करने के बाद भाग गये थे मालदीव

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने आगामी नेटफ्लिक्स शो कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन स्टिल की अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने इससे जुड़ा एक छोटा सा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने आगामी नेटफ्लिक्स (Netflix) शो कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन स्टिल की अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने इससे जुड़ा एक छोटा सा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. शो से क्लिप साझा करते हुए कपिल ने लिखा, “नेटफ्लिक्स को मत बताना कि मैंने फुटेज लीक कर दिया है कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन स्टिल! @netflix_in.” उनके इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.

वीडियो में वह मालदीव को लेकर चुटकुला बनाते हुए उन्होंने कहा, ”मैं मालदीव के लिए निकला और वहां 8-9 दिन बिताए. मैंने अपने होटल के कर्मचारियों से बिना इंटरनेट कनेक्शन के मुझे एक कमरा देने के लिए कहा. उन्होंने पूछा कि क्या मैं यहां शादी करने के बाद आया हूं, मैंने उनसे कहा कि मैं यहां ट्वीट करके आया हूं.”

वह आगे बताते हैं, ‘मैंने मालदीव में 9 लाख खर्च किए. मेरी पूरी पढ़ाई उससे सस्ती थी. मैं ट्विटर पर मुकदमा करूंगा. कभी-कभी जब कोई राजनेता कोई ट्वीट पोस्ट करता है, तो ट्विटर उसे जोड़-तोड़ वाले ट्वीट के रूप में चिह्नित कर देता है. मेरे ट्वीट के साथ भी, वे इसे ‘शराबी ट्वीट, बस उसे अनदेखा करें’ के रूप में चिह्नित कर सकते थे. इसने मेरे बहुत सारे पैसे बचा लिये होते.”

Also Read: Bigg Boss 15: तेजस्वी प्रकाश का खुलासा- शादी के एक हफ्ते बाद ही मां को छोड़कर दुबई चले गये थे उनके पापा

इस वीडियो को कैप्शन दिया, “चलो 28 जनवरी को अपने नेटफ्लिक्स स्क्रीन पर मेरे पहले स्टैंड-अप स्पेशल कपिल शर्मा के साथ मिलते हैं: आई एम नॉट डन स्टिल!” इस वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. रणवीर सिंह ने कमेंट किया, “हाहा बहुत अच्छा पाजी. इसे देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.” सुमोना चक्रवर्ती, जो कपिल शर्मा के साथ उनके शो में नजर आती हैं उन्होंने इसपर कमेंट करते हुए एक दिल वाला इमोजी शेयर किया. गायक राहुल वैद्य ने लिखा, “हाहा स्टार.”

इस समय सोनी टीवी पर कपिल शर्मा का कॉमेडी शो प्रसारित हो रहा है. यह पहली बार होगा जब कॉमेडियन नेटफ्लिक्स पर नजर आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें