Kapil Sharma Cafe Attack: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे में दोबारा फायरिंग की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कार में सवार अज्ञात लोग फायरिंग करते दिख रहे हैं. फायरिंग की घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
गोल्डी ढिल्लन गैंग ने ली जिम्मेदारी
कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे में फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लन गैंग ने ली है. उसने एक पोस्ट किया और बताया कि उसका गैंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है. अपने पोस्ट में लिखा, “कपिल शर्मा के कैफे में जो फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं. टारगेट को मैंने फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठाया, तो ये कार्रवाई करनी पड़ी.” उसने अपने पोस्ट में धमकी दी है कि अगर फिर से फोन कॉल कटेंड नहीं किया, तो अगला हमला मुंबई में किया जाएगा.
10 जुलाई को हुई थी पहली बार फायरिंग
कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे में इससे पहले भी फायरिंग की घटना हुई थी. 10 जुलाई को हमलावरों ने ताबड़तोड़ 10 से 12 राउंड फायरिंग की थी.

