Kal Ho Naa Ho Box Office: शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान की सुपरहिट फिल्म कल हो ना हो ने 15 नवंबर 2024 को भारत में दोबारा रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने न केवल पुरानी यादों को ताजा किया बल्कि आज की जनरेशन के दिलों में भी जगह बना ली है.
14 दिन का सफर और शानदार कमाई
फिल्म ने दो हफ्तों में 4.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रिलीज के पहले दिन जहां फिल्म ने 12 लाख कमाए थे, वहीं 14वें दिन का कलेक्शन 20 लाख रहा. जो बताता है कि दर्शकों का प्यार अभी भी बरकरार है.
क्लासिक फिल्मों के साथ कड़ी टक्कर
वीर जारा, करण अर्जुन, भूल भुलैया 3, साबरमती रिपोर्ट और सिंघम अगेन जैसी नई और बड़ी फिल्मों के बावजूद कल हो ना हो ने अपने कलेक्शन को बनाए रखा है.
फिल्म ने तोड़ा 11 साल पुराना रिकॉर्ड
2003 में रिलीज हुई इस फिल्म ने उस समय 38.60 करोड़ रुपये कमाए थे. लेकिन इस बार की री-रिलीज के साथ इसका टोटल कलेक्शन 42.75 करोड़ हो चुका है. यह 2003 की दूसरी फिल्म बन गई है, जिसने 40 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इसके पहले कोई मिल गया (47.25 करोड़) ने यह मुकाम हासिल किया था.
फिल्म की सफलता का कारण
“कल हो ना हो” की री-रिलीज को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अच्छी स्टोरी और बेहतरीन एक्टिंग कभी पुरानी नहीं होती. शाहरुख और प्रीति की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री, शानदार डायलॉग्स और इमोशनल म्यूजिक ने फिल्म को आज भी उतना ही प्रासंगिक बना दिया है जितना यह 20 साल पहले थी.
क्या सीखा जा सकता है इस फिल्म से?
यह फिल्म सिखाती है कि जिंदगी को हर पल जीना चाहिए. इसकी कहानी और इमोशंस दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि “कल हो ना हो”.
टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल
2003 की टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों में अब “कल हो ना हो” का नाम और मजबूत हो गया है. कोई मिल गया के बाद यह दूसरी फिल्म है जिसने इतने सालों बाद भी 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.
Also read:Lucky Bhaskar Review: एक स्कैम जिसका खेल चलेगा दिमाग में, फिर नहीं प्रेडिक्ट कर पाएंगे कहानी