10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘तलाकशुदा महिला का मतलब अवेलेबल टू ऑल कभी नहीं होता’ अभिनेत्री जूही बब्बर सोनी ने …

Juhi Babbar Soni: रांची के जिमखाना क्लब में अभिनेत्री, लेखक सह रंगमंच निर्देशक जूही बब्बर सोनी ने नाटक 'विद लव आप की सैयारा' का मंचन किया. उन्होंने संदेश दिया कि तलाकशुदा महिला का मतलब कभी अवेलेबल टू ऑल नहीं होता.

Juhi Babbar Soni: रांची-राजधानी रांची के जिमखाना क्लब में अभिनेत्री, लेखक सह रंगमंच निर्देशक जूही बब्बर सोनी ने एकजुट थिएटर ग्रुप की ओर से नाटक ‘विद लव आप की सैयारा’ का मंचन किया. एकल नाटक में जूही ने दर्शकों को 110 मिनट तक अपनी प्रस्तुति से बांधे रखा. तलाकशुदा महिलाओं के प्रति समाज का नजरिया, महिलाओं के जीवन की चुनौतियां, उतार-चढ़ाव और जिंदगी की जद्दोजहद को सैयारा अली ने जीवंत कर दिया. जूही बब्बर ने बताया कि दोनों शादियों से मिली हार के बाद सैयारा जब जीवन की जद्दोजहद से गुजरती है, तब उसके सामने तलाकशुदा महिला का दंश होता है. उन्होंने इसे जीवन की वह परिस्थिति बताया, जब महिला न केवल समाज का तंज सुनती है, बल्कि मर्द तलाकशुदा को अवेलेबल टू ऑल समझ लेते हैं. उन्होंने महिला की इस परिस्थिति को सबसे निकृष्ट पल बताया.

महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले गंभीरता से सोचने का दिया संदेश


जूही बब्बर सोनी ने लड़कियों के साथ घर और दफ्तर में होने वाले यौन उत्पीड़न के खिलाफ बगावत की. अंत में सैयारा ने जीवन में अच्छे सोच वाले व्यक्ति से संपर्क बनाने, माता-पिता की बात मानने और जल्दबाजी में जीवन के प्रमुख निर्णय लेने से पहले गंभीरता से सोचने का संदेश दिया.

जीवन के कई पहलुओं से कराया अवगत


सैयारा ने एक ओर जहां अपने माता-पिता की बात नहीं सुनने पर जीवन में आने वाली कठिनाइयों से रू-ब-रू कराया. वहीं, माता-पिता की ओर से उनके बच्चों को मिलने वाले हौसले से अवगत कराया. साथ ही प्यार का बंधन, जो शादी की डोर खिंचता है,में एक-दूसरे के प्रति परस्पर सम्मान, विश्वास और स्नेह की भूमिका को दर्शाया. उससे प्रत्यक्ष रूप से सामना कराया.

Juhi Babbar Soni With Alka Tiwari
अभिनेत्री जूही बब्बर सोनी से बातचीत करतीं मुख्य सचिव अलका तिवारी और पूर्व मुख्य सचिव डीके तिवारी

नाटक की शुरुआत में सैयारा से कराया गया परिचय


नाटक की शुरुआत में सैयारा अली से परिचय कराया गया, जो एक बेस्ट सेलर बुक की लेखिका हैं और उनकी किताब पर प्रोडक्शन टीम वेबसीरीज बनाना चाहती है. सैयारा इसलिए परेशान हैं, क्योंकि उन्होंने किताब में अपनी दो शादी, तलाक और उससे उभरने की कहानी लिखी है. प्रोडक्शन टीम कहानी में मसाला चाहती है. पर सैयारा अपनी व्यथा को मनोरंजन के रूप में नहीं, बल्कि महिला के जीवन में एक सीख के रूप देखती हैं.

अनुष्का और अचिन्त मारवा ने निभायी सहायक पात्र की भूमिका


नाटक में सहायक पात्र बिना दी के रूप में अनुष्का और हरजीत की भूमिका में अचिन्त मारवा ने सहयोग किया. इस अवसर पर प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, प्रभात खबर के निदेशक समीर लोहिया, रिंकू लोहिया, सुमित खेमखा, पूर्व सीएस डीके तिवारी, सीएस अलका तिवारी समेत अन्य मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे नेतरहाट के मुखिया राम बिशुन नगेसिया, लातेहार उपायुक्त ने दी बधाई

ये भी पढ़ें: Jharkhand Politics: फिर पलटी मारेंगे दुलाल भुईयां, भाजपा में हो सकते हैं शामिल

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel