8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jailer 2 को लेकर डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘फिल्म हिट होगी या नहीं, जनता तय करेगी’

Jailer 2: सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जेलर 2’ को लेकर डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार ने बड़ा अपडेट दिया है. हाल ही में वह एक इवेंट में शामिल हुए, जहां उन्होंने फिल्म को लेकर कई बातें शेयर की.

Jailer 2: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्मों का दर्शकों में हमेशा अलग ही क्रेज रहता है. हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर उनकी नई फिल्म ‘कुली’ रिलीज हुई है, जिसने 17 दिनों में 276 करोड़ रूपए का बिजनेस कर लिया है. उनकी पिछली फिल्म ‘जेलर’ भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और अब इसके सीक्वल ‘जेलर 2’ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इस बीच फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार ने एक इवेंट में फिल्म से जुड़े कुछ बातों को शेयर किया है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है.

नेल्सन ने फिल्म को लेकर कहा

नेल्सन ने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और इस पर टीम काफी संतुष्ट है. उन्होंने साफ कहा कि फिल्म हिट होगी या नहीं, ये तो रिलीज के बाद ही तय होगा, लेकिन उन्हें भरोसा है कि दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे. हर फिल्म की परीक्षा तब शुरू होती है जब वह दर्शकों तक पहुंचती है. इवेंट में उनसे मजाक में पूछा गया कि क्या वो ‘हीजेनबर्ग’ हैं? इस पर नेल्सन ने हंसते हुए जवाब दिया, “जब मैंने डायरेक्टर लोकेश कनकराज से बात की तो उन्होंने कहा कि सबको लगता है तुम ही हीजेनबर्ग हो. लेकिन मैं वो नहीं हूं. मुझे तो शक है कि असली हीजेनबर्ग लोकेश ही हैं.” इस जवाब ने वहां मौजूद सभी लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया.

विजय सेतुपति को है जेलर 2 का इंतजार

इसके बाद नेल्सन ने अपनी चाहत बताते हुए कहा कि वो हर फिल्म में अभिनेता विजय सेतुपति के साथ काम करना चाहते हैं. संगीतकार अनिरुद्ध भी उनसे कहते हैं कि उन्हें विजय सेतुपति के साथ जरूर काम करना चाहिए. फिर इसी इवेंट में विजय सेतुपति ने भी नेल्सन की तारीफों करते हुए कहा कि उन्हें नेल्सन की लिखने की शैली और उनके बनाए किरदार बहुत पसंद हैं. विजय ने ‘जेलर’ फिल्म को लगभग छः से आठ बार देखा है और यह उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है. साथ ही उन्हें ‘जेलर 2’ का इंतजार है और उन्हें पूरा भरोसा है कि यह फिल्म भी दर्शकों को पसंद आएगी.

ये भी पढ़ें: OTT Release This Week: सितंबर के पहले हफ्ते ओटीटी पर लगेगा एंटरटेनमेंट का मेला, हॉरर से क्राइम-थ्रिलर तक मचेगा बवाल

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के पहले हफ्ते ही घर में मचा बवाल, इन 5 कंटेस्टेंट्स पर मंडरा रहा एविक्शन का खतरा

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel