Indian Idol Season 16 में शुरू हुआ सुरों का महायुद्ध, देशभर से इन टॉप 16 कंटेस्टेंट्स ने मारी बाजी, देखें लिस्ट

इंडियन आइडल सीजन 16 को मिले टॉप 16 कंटेस्टेंट्स
Indian Idol Season 16: इंडियन आइडल सीजन 16 इस वक्त लोगों के बीच काफी चर्चा में है. 18 अक्टूबर को शुरू हुए इस शो के अब तक 6 एपिसोड्स टेलीकास्ट हो चुके है, जिनमें जजों ने शो के टॉप 16 कंटेस्टेंट्स को चुन लिया है.
Indian Idol Season 16: इंडियन आइडल सीजन 16 फिर से दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है. 18 अक्टूबर 2025 को शुरू हुए इस रियलिटी शो में देश के अलग-अलग कोनों से आए सिंगर्स अपनी मीठी आवाज और शानदार टैलेंट से एक बार फिर सबका दिल जीत रहे हैं. शो में सिर्फ गाने नहीं, बल्कि मस्ती, इमोशन और मजेदार पल भी देखने को मिल रहे हैं. इस बार शो के जज श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और रैपर बादशाह है और अब इन तीनों जजों ने शो के टॉप 16 कंटेस्टेंट्स को चुन लिया है.
6 एपिसोड्स में मिले टॉप 16
शो के अब तक 6 एपिसोड पूरे हो चुके है, जिसमें 4 ऑडिशन राउंड और 2 थिएटर राउंड हुए है. ऑडिशन राउंड में 4 कंटेस्टेंट्स ने प्लैटिनम माइक जीत कर टॉप 16 में जगह बना ली है. इसके बाद थिएटर राउंड के पहले दिन 5 कंटेस्टेंस और थिएटर राउंड में दूसरे दिन बाकी के 7 कंटेस्टेंट्स टॉप 16 में शामिल हो चुके है. हालांकि कई कंटेस्टेंट्स को पहले ही राउंड में बाहर होना पड़ा. शो को अब उनका टॉप 16 कंटेस्टेंट्स मिल गया है, जो आगे अपनी गायकी से जजों और दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले है.
शो के टॉप 16 कंटेस्टेंट्स के नाम:
- मनराज वीर
- अंशिका चोंकर
- अभिषेक कुमार
- दिवाकर चौबे
- अमृता रंजन
- बनश्री बिस्वास
- अंकिता प्रधान
- श्रेया वर्मा
- तनिष्क शुक्ला
- सुगंधा दाते
- मानव
- सुहैल सूफी
- आरफीन राणा
- ज्योतिर्मयी नायक
- अभिजीत शर्मा
- श्रीनिधि शास्त्री
कब और कहां देखें
अगर आप इंडियन आइडल सीजन 16 देखना चाहते हैं, तो आप इसे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे देख सकते है. इसके अलावा, आप इसे ओटीटी प्लेटफार्म SonyLIV ऐप पर कभी भी ऑनलाइन देख सकते हैं. साथ ही पुराने सीजन और एपिसोड को भी आसानी से देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Ikkis Release Date: अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट का ऐलान, आलिया भट्ट की इस फिल्म के साथ होगा जबरदस्त क्लैश
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




