21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Idol Season 16 में शुरू हुआ सुरों का महायुद्ध, देशभर से इन टॉप 16 कंटेस्टेंट्स ने मारी बाजी, देखें लिस्ट

Indian Idol Season 16: इंडियन आइडल सीजन 16 इस वक्त लोगों के बीच काफी चर्चा में है. 18 अक्टूबर को शुरू हुए इस शो के अब तक 6 एपिसोड्स टेलीकास्ट हो चुके है, जिनमें जजों ने शो के टॉप 16 कंटेस्टेंट्स को चुन लिया है.

Indian Idol Season 16: इंडियन आइडल सीजन 16 फिर से दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है. 18 अक्टूबर 2025 को शुरू हुए इस रियलिटी शो में देश के अलग-अलग कोनों से आए सिंगर्स अपनी मीठी आवाज और शानदार टैलेंट से एक बार फिर सबका दिल जीत रहे हैं. शो में सिर्फ गाने नहीं, बल्कि मस्ती, इमोशन और मजेदार पल भी देखने को मिल रहे हैं. इस बार शो के जज श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और रैपर बादशाह है और अब इन तीनों जजों ने शो के टॉप 16 कंटेस्टेंट्स को चुन लिया है. 

6 एपिसोड्स में मिले टॉप 16

शो के अब तक 6 एपिसोड पूरे हो चुके है, जिसमें 4 ऑडिशन राउंड और 2 थिएटर राउंड हुए है. ऑडिशन राउंड में 4 कंटेस्टेंट्स ने प्लैटिनम माइक जीत कर टॉप 16 में जगह बना ली है. इसके बाद थिएटर राउंड के पहले दिन 5 कंटेस्टेंस और थिएटर राउंड में दूसरे दिन बाकी के 7 कंटेस्टेंट्स टॉप 16 में शामिल हो चुके है. हालांकि कई कंटेस्टेंट्स को पहले ही राउंड में बाहर होना पड़ा. शो को अब उनका टॉप 16 कंटेस्टेंट्स मिल गया है, जो आगे अपनी गायकी से जजों और दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले है.

शो के टॉप 16 कंटेस्टेंट्स के नाम:

  • मनराज वीर
  • अंशिका चोंकर
  • अभिषेक कुमार
  • दिवाकर चौबे
  • अमृता रंजन
  • बनश्री बिस्वास
  • अंकिता प्रधान
  • श्रेया वर्मा
  • तनिष्क शुक्ला
  • सुगंधा दाते
  • मानव
  • सुहैल सूफी
  • आरफीन राणा
  • ज्योतिर्मयी नायक
  • अभिजीत शर्मा
  • श्रीनिधि शास्त्री

कब और कहां देखें

अगर आप इंडियन आइडल सीजन 16 देखना चाहते हैं, तो आप इसे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे देख सकते है. इसके अलावा, आप इसे ओटीटी प्लेटफार्म SonyLIV ऐप पर कभी भी ऑनलाइन देख सकते हैं. साथ ही पुराने सीजन और एपिसोड को भी आसानी से देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: झूठ बोलने पर एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल ने अभिषेक बजाज पर लगाए आरोप, अशनूर कौर संग रिश्ते पर भी किया कमेंट

ये भी पढ़ें: Ikkis Release Date: अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट का ऐलान, आलिया भट्ट की इस फिल्म के साथ होगा जबरदस्त क्लैश

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel