Ikkis Release Date: अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस अब ऑफिशियली रिलीज के लिए तैयार है और इसकी डेट का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर खूब चर्चा शुरू हो गई है. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की ये फिल्म उनके करियर के लिए बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि इसमें वो फौजी के रोल में नजर आने वाले हैं. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट आलिया भट्ट की फिल्म अल्फा से टकराने वाली है. दिसंबर के आखिरी हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट और अगस्त्य नंदा के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा.
दिसंबर में होगा जबरदस्त क्लैश
मैडॉक फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि इक्कीस 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी. यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस अगस्त्य की जमकर तारीफ कर रहे है. नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्मों में हमेशा थ्रिल और इमोशन का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है, इसलिए इक्कीस से भी दर्शकों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं.
स्टारकास्ट और कहानी
इक्कीस में अगस्त्य नंदा के साथ दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी नजर आने वाले हैं. अगस्त्य का किरदार अरुण खेत्रपाल का है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी थी. यह फिल्म न सिर्फ एक सैनिक की बहादुरी दिखाती है, बल्कि देशभक्ति और बलिदान की भावना को भी दर्शाती है. दूसरी ओर आलिया भट्ट की अल्फा में शरवरी वाघ और बॉबी देओल जैसे कलाकार शामिल है, जो एक एक्शन-पैक्ड थ्रिलर फिल्म है.

