‘30 रॉक’ के स्टार एलेक बैल्डविन का माइक्रो ब्लॉगिंग ट्विटर अकाउंट एक बार फिर हैक हो गया है.
कांटेक्टम्युजिक के अनुसार इस वर्ष पहले भी एक बार बैल्डविन का अकाउंट हैक हो चुका है. फरवरी में भी उनकी इजाजत के बिना किसी ने उनके अकाउंट का इस्तेमाल किया था. उनका अकाउंट हैक करके किसी ने उस पर उनका आहार के बारे में संदेश पोस्ट किया था.