29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में ईशान को नहीं किया जाएगा रिप्लेस, मेकर्स ने लीप को लेकर तोड़ी चुप्पी

गुम है किसी के प्यार में स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल है. उनके रिप्लेस होने की खबरें जानकर फैंस काफी अपसेट हो गए थे. अब सीरियल के के निर्माता ने उनके रिप्लेस किए जाने की खबरों पर रिएक्ट किया है.

शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा का सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों लीप को लेकर सुर्खियों में है. खबरें है कि शो में 10 साल का लीप आएगा और इस वजह से शक्ति का पत्ता कट हो जाएगा. इस खबर के बाद शक्ति के फैंस काफी परेशान हो गए थे. इसके बाद ये सुनने में आया कि मेकर्स ने लीप की योजना बदल दी क्योंकि सोशल मीडिया पर फैंस ने नाराजगी जाहिर की. अब शक्ति अरोड़ा को रिप्लेस किए जाने की खबरों पर निर्माता ने रिएक्ट किया है.


गुम है किसी के प्यार में नहीं आएगा लीप
गुम है किसी के प्यार में स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल है. शो ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. शक्ति अरोड़ा जो सीरियल में ईशान का किरदार निभाते हैं, उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनके रिप्लेस होने की खबरें जानकर फैंस काफी अपसेट हो गए थे. शो के निर्माता राजेश राम सिंह ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा कि, सीरियल में कोई लीप नहीं आ रहा और ना ही शक्ति को रिप्लेस किया जा रहा है. उन्होंने कहा पता नहीं ये खबरें कहा से आई.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या सच में सीरियल में आ रहा 10 साल का लीप, इस एक्टर के साथ दिखी सवी, VIDEO

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या अभिषेक निगम की शो में होगी एंट्री, सवी साथ वायरल वीडियो पर बोले- ये मेरे हाथ में…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की ‘सई’ आयशा सिंह के चेहरे का हुआ बुरा हाल, तसवीर शेयर कर बोलीं- प्रार्थना करें


शक्ति अरोड़ा नहीं छोड़ रहे गुम है किसी के प्यार में
राजेश राम सिंह ने कहा कि, शक्ति अरोड़ा काफी मेहनती एक्टर है और उन्हें रिप्लेस करने की कोई वजह ही नहीं है. ऐसी झूठी खबरें सुनकर एक्टर भी घबरा जाते है. शक्ति ने मुझे फोन कर इस बारे में पूछा था कि क्या उन्हें रिप्लेस किया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि, एक्टर के ऊपर फाइनेंशियल जिम्मेदारी होती है और अचानक उन्हें रिप्लेस किए जाने की न्यूज मिलती है तो इसकी वजह से वो परेशान हो जाते है. जब कोई कहानी खत्म होती है, तब लीप आता है और फिलहाल कोई लीप नहीं है. उनकी बातों से इतना तो तय है कि शक्ति गुम है किसी के प्यार में से कहीं नहीं जा रहे. ये जानकर उनके चाहने वाले काफी खुश होंगे.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या लीप के बाद इस किरदार की होगी शो में एंट्री, रेखा करेगी नये चैप्टर की शुरुआत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें