14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

War Movie: सिकंदर के फ्लॉप होने के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे सलमान खान, जल्द शुरू होगी शूटिंग

War Movie: साल 2025 में कई साल बाद ईद पर सलमान खान की फिल्म “सिकंदर” रिलीज हुई थी, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. फिल्म के फ्लॉप होने के 3 महीने बाद उन्होंने एक फिल्म को साइन किया है. इसी साल फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है.

War Movie: कई सालों बाद ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 103.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इस फिल्म को लेकर दर्शक इसके हिट होने की उम्मीद कर रहे थे, हालांकि यह उस उम्मीद पर टिक नहीं पाई. सिकंदर के फ्लॉप होने के बाद अब वह अपनी नई फिल्म के लिए तैयार हो गए है. करीब 3 महीने सोचने के बाद उन्होंने एक फिल्म को साइन किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें कई फिल्मों का ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में रुचि दिखाई.

जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग 

पिंकविला की रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर अपूर्व लाखिया की फिल्म की स्क्रिप्ट ने सलमान खान को इंप्रेस किया है और वह उनकी अपकमिंग फिल्म वॉर में लीड रोल में नजर आने वाले है. इस रिपोर्ट्स में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि इस फिल्म की शूटिंग इस साल जुलाई से शुरू हो जाएगी. इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई कि वह किस फिल्म स्टूडियो के साथ पार्टनरशिप करेंगे. 

इस फिल्म स्टूडियो के साथ जुड़ेगी वॉर

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक सूत्र की ओर से यह जानकारी साझा की गई किएक्टर अपूर्व लाखिया की अपकमिंग फिल्म वॉर के लिए जियो स्टूडियो के साथ बातें की जा रही है. फिल्म को लेकर जियो स्टूडियो का मानना है की यह एक ऐसी फिल्म है, जिसकी कहानी सभी दर्शकों को दिखाना जरूरी है. साथ ही सलमान खान जैसे बड़े और दिग्गज अभिनेता के जुड़ने से फिल्म के हिट होने की संभावना भी बढ़ जाती है. 

ये भी पढ़ें: Thug Life: कमल हासन के फिल्म का ट्रेलर रिलीज, बेटे और पिता के बीच होगा महासंग्राम 

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel