War 2: 14 अगस्त 2025 को रिलीज हुई ‘वॉर 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में 151 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा फिल्म को जबरदस्त मिला और पहले ही दिन इसने 52 करोड़ की शानदार ओपनिंग दर्ज की.
‘वॉर 2’ ने सिर्फ कमाई के मामले में ही नहीं, बल्कि कंटेंट और स्टार पावर के दम पर दर्शकों का दिल भी जीता है. फिल्म के एक्शन सीक्वेंसेस, ग्रैंड स्केल और स्टाइलिश प्रेजेंटेशन ने इसे साल की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल कर दिया है. अब इस सफलता के बीच एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, जो कि कियारा के पति भी हैं, ने स्टोरी शेयर करते हुए फिल्म का धांसू रिव्यू भी किया है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ‘वॉर 2’ का किया रिव्यू

फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कियारा आडवाणी को लेकर उनके पति और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “क्या सफर था! एक्शन, स्केल और ढेर सारा स्टाइल. @kiaraliaadvani स्क्रीन पर इतनी ग्रेस और ताकत. @hrithikroshan हमेशा की तरह एक अलग क्लास. @jrntr स्क्रीन पर पावर हाउस और @ayan_mukerji और टीम को इसे जीवंत करने के लिए एक बड़ी सराहना.”
वॉर 2 के रिकार्ड्स और डिटेल्स
‘War 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जबकि पहली फिल्म 2019 में सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में आई थी. नई फिल्म में स्टारकास्ट और स्क्रिप्ट दोनों का लेवल और ऊंचा कर दिया गया है. खास बात यह है कि इस फिल्म ने अब तक अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ (₹113.62 करोड़) और सलमान खान की ‘सिकंदर’ (₹110.36 करोड़) जैसे फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है.

