Toxic Movie: साउथ सुपरस्टार यश आज यानी 8 जनवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है. इसी बीच उन्होंने अपने फैंस को नया तोहफा दिया है, जिसके बाद फैंस बहुत खुश हो गए है. लंबे समय से यश की फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को लेकर खूब चर्चा थी. मेकर्स भी बीते कुछ दिनों से फिल्म के किरदारों के फर्स्ट लुक को रिलीज कर रहे थे, जिसके बाद फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है. हालांकि अब फिल्म से यश का इंट्रोडक्शन वीडियो भी रिलीज हो चुका है, जिसमें उनके किरदार को बहुत ही इंटेंस और एक्शन से भरा हुआ दिखाया गया है.
राया के किरदार में दिखे यश
इस वीडियो की शुरुआत कब्रिस्तान से होती है, जहां कई लोग किसी को दफना रहे थे. इसी बीच कुछ लोग वहां घुसकर उन सब को भगा देते है. इसके बाद एंट्री होती है यश यानी ‘राया’ की, जो एक कार से वहां पहुंचते है और कार में उनका इंटेस अवतार देख फैंस दंग रह गए. इसके बाद उन्होंने उस कब्रिस्तान में बम का विस्फोट कराया और कार से निकले. 2 मिनट 52 सेकंड का यह वीडियो फैंस के आंखों के सामने से हट नहीं रहा है. लोग अपनी नजर एक सेकंड के लिए भी हटा नहीं पा रहे है. फिल्म में यश के साथ कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, नयनतारा, तारा सुतारिया और रुक्मिणी वसंत नजर आने वाले है, जिनके पोस्टर्स ने पहले ही इंटरनेट पर आग लगा दी है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
इस फिल्म को यश और गीती मोहंदास ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म को 2 भाषाओं में शूट किया गया है, जिसमें कन्नड़ और इंग्लिश शामिल है. हालांकि फिल्म को हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसे केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले बनाया गया है. बता दें, फिल्म को रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ के सीक्वल के साथ कड़ी टक्कर मिलने वाली है, क्योंकि धुरंधर 2 भी 19 मार्च को थिएटर्स में दस्तक दे रही है.

