Bhooth Bangla Release Date: अक्षय कुमार की आने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ को लेकर दर्शकों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है. लंबे समय से दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे और अब इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है. हालांकि, फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया है. पहले यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने रिलीज डेट को और आगे बढ़ा दिया है.
इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म
बालाजी मोशन पिक्चर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें अक्षय कुमार हाथ में लालटेन लिए एक टीले पर बैठे नजर आ रहे हैं. पोस्टर का लुक रहस्यमय है, जो फिल्म के हॉरर-कॉमेडी अंदाज को अच्छे से दिखाता है. कैप्शन में लिखा गया है, “बंगले से एक खबर आई है… दरवाजे 15 मई 2026 को खुलेंगे. सिनेमाघरों में मिलते हैं.” बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर 2’ 19 मार्च को रिलीज होने वाली है और इस बड़ी बजट फिल्म से बचने के लिए मेकर्स ने इसके रिलीज डेट में बदलाव किया है.
25 साल बाद दिखेगी अक्षय-तब्बू की जोड़ी
‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार और तब्बू करीब 25 साल बाद एक साथ नजर आने वाले हैं. दोनों की जोड़ी को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्साह है. इसके अलावा फिल्म में वामिका गब्बी, दिवंगत अभिनेता असरानी और परेश रावल भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. परेश रावल और अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग पहले भी दर्शकों को खूब हंसा चुकी है, ऐसे में इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं. फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन कर रहे हैं, जो कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फिल्म को शोभा कपूर और एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स ने, अक्षय कुमार की केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है.

