22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Toxic Movie: ‘गंगा’ बनी नयनतारा के फर्स्ट लुक ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, पोस्टर देख फैंस हुए एक्साइटेड

Toxic Movie: यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ से नयनतारा का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. ‘गंगा’ के किरदार में उनका दमदार और निडर अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

Toxic Movie: साउथ सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है. यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच अब फिल्म से नयनतारा का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त हलचल मचा दी है. इससे पहले मेकर्स ने कियारा आडवाणी ‘नादिया’ और हुमा कुरैशी ‘एलिजाबेथ’ के किरदारों का खुलासा किया था, जिसके बाद फैंस बहुत उत्सुक हो गए है. 

गंगा के किरदार में दिखी नयनतारा

इस नए पोस्टर में नयनतारा को ‘गंगा’ के किरदार में दिखाया गया है. उनका यह अवतार बहुत अलग, गंभीर और दमदार नजर आ रहा है. पोस्टर में नयनतारा का लुक में एक अलग तरह की ठंडक और खतरनाक सेल्फ कॉन्फिडेंस भी झलकता है. हाथ में हथियार, निडर आंखें और चेहरे पर शांति देख कर लगता है कि ‘गंगा’ फिल्म की कहानी में कोई आम किरदार नहीं है. नयनतारा को लंबे समय से इंडस्ट्री की सबसे मजबूत और भरोसेमंद अभिनेत्रियों में गिना जाता है. उन्होंने अपने करियर में इमोशनल, रोमांटिक और सशक्त महिला किरदारों को बखूबी निभाया है. लेकिन ‘टॉक्सिक’ में उनका यह नया रूप दर्शकों को चौंकाने वाला है. 

कैसी होगी फिल्म की कहानी?

फिल्म में नयनतारा का स्क्रीन प्रेजेंस इतना मजबूत है कि वह बिना कुछ कहे भी बहुत कुछ बयां कर देती हैं. वहीं, फिल्म के हीरो रॉकिंग स्टार यश के साथ नयनतारा की जोड़ी को लेकर भी फैंस काफी उत्साहित हैं. ‘टॉक्सिक’ को यश के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है. फिल्म का नाम से ही पता चलता है कि इसकी कहानी अंधेरे, सत्ता, हिंसा और रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमने वाली है. ऐसे में नयनतारा का यह मजबूत और निडर किरदार कहानी को और गहराई देता है.

ये भी पढ़ें: Toxic Movie: कब्रिस्तान के सन्नाटे में खतरनाक अंदाज में दिखी हुमा कुरैशी, ‘एलिजाबेथ’ के किरदार ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

ये भी पढ़ें: Toxic Movie: आंखों में दर्द लिए कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक आउट, ‘नादिया’ बन सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel