19 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘धुरंधर’ के गानों की धूम, लेकिन बाजी मार ले गया ‘घर कब आओगे’, Youtube पर लगातार नंबर 1

Bollywood Trending Songs: बॉलीवुड के गाने यूट्यूब पर लगातार धमाल मचा रहे हैं. ऑरमैक्स मीडिया की टॉप 5 बॉलीवुड सॉन्ग्स लिस्ट में बॉर्डर 2 का देशभक्ति गीत ‘घर कब आओगे’ पहले नंबर पर रहा, जिसने पुराने हिट गानों को पीछे छोड़ दिया और दर्शकों का खूब प्यार बटोरा.

Bollywood Trending Songs: बॉलीवुड फिल्में जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीतती हैं, उसी तरह उनके गाने भी यूट्यूब पर लगातार धमाल मचाते रहते हैं. रिलीज हो चुकी फिल्मों के गाने हों या फिर आने वाली फिल्मों के, म्यूजिक लवर्स हर नए गाने को हाथों-हाथ लेते हैं. इसी बीच ऑरमैक्स मीडिया की ओर से टॉप 5 बॉलीवुड गानों की लिस्ट सामने आई है, जिसमें एक नया गाना सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले स्थान पर काबिज है.

इस लिस्ट में शामिल चार गाने भले ही पिछले साल रिलीज हुई फिल्मों के हैं, लेकिन नंबर वन की पोजीशन हाल ही में रिलीज हुए एक गाने ने अपने नाम कर ली है. यह गाना 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म बॉर्डर 2 का है.

‘घर कब आओगे’ ने मचाया तहलका

सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 पहले ही जबरदस्त चर्चा में है. हाल ही में रिलीज हुआ इसका गाना ‘घर कब आओगे’ दर्शकों के दिल को छू गया है. देशभक्ति और भावनाओं से भरपूर इस गाने ने रिलीज के महज 5 दिनों में यूट्यूब पर करीब 42 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं और ऑरमैक्स की लिस्ट में पहला स्थान बना लिया है.

‘लुट्ट ले गया’ की लोकप्रियता बरकरार

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म का गाना ‘लूट ले गया’ भी दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह पर फिल्माया गया यह गाना अब तक 52 मिलियन व्यूज बटोर चुका है और टॉप लिस्ट में शामिल है. हालांकि, ‘घर कब आओगे’ ने ट्रेडिंग लिस्ट में इसे पीछे छोड़ दिया है.

‘नाल नचना’ भी बना पसंदीदा

धुरंधर फिल्म का दूसरा गाना ‘नाल नचना’ भी दर्शकों को खूब भा रहा है. इस गाने में सारा अर्जुन का डांस लोगों को पसंद आ रहा है. यूट्यूब पर इसे अब तक 9.17 लाख व्यूज मिल चुके हैं.

‘रंभा हो’ पर झूम रहे फैंस

‘धुरंधर’ फिल्म का गाना ‘रंभा हो’ इन दिनों जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस गाने पर सोशल मीडिया पर लोग बड़ी संख्या में रील्स बना रहे हैं. गाने में रणवीर सिंह का दमदार और आकर्षक अवतार देखने को मिल रहा है. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 123 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

‘सजदा’ ने जीता दिल

अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया की फिल्म इक्कीस का गाना ‘सजदा’ भी ऑरमैक्स की टॉप 5 लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहा है. इस फिल्म में धर्मेंद्र को आखिरी बार देखकर फैंस भावुक हो गए थे. गाने को यूट्यूब पर 7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: माला बेचने वाली मोनालिसा अब बनेगी एक्ट्रेस, डेब्यू फिल्म से रोमांटिक वीडियो वायरल

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel