They Call Him OG: टॉलीवुड के सुपरस्टार पवन कल्याण की नई फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ (ओजी) 25 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी और बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए धुंआधार कमाई कर रही है. फिल्म की इस सफलता के बाद अब पवन कल्याण के भाई मेगास्टार चिरंजीवी ने फिल्म का रिव्यू किया है और इसकी तारीफ करते हुए इसे हॉलीवुड के स्तर का बताया. ऐसे में आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा और फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कैसा है.
चिरंजीवी ने किया ‘ओजी’ फिल्म का रिव्यू
Watched #TheyCallHimOG with my whole family and thoroughly enjoyed every bit of it. A brilliantly made underworld gangster film on par with Hollywood standards, while keeping the right emotions intact.
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) September 30, 2025
From beginning to end, the director conceived the film in an extraordinary… pic.twitter.com/jTWIlon5c8
फिल्म को रिलीज से पहले ही एक स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखाया गया था, जिसे देखने सुपरस्टार चिरंजीवी अपने परिवार के सदस्य राम चरण, वरुण तेज, साई धर्म तेज, सुरेखा कोनिडेला, अकीरा नंदन और आध्या के साथ पहुंचे.
इस स्क्रीनिंग के बाद चिरंजीवी ने फिल्म और अपने भाई पवन कल्याण के अभिनय की खुलकर तारीफ की. अब उन्होंने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, “अपने पूरे परिवार के साथ #TheyCallHimOG देखी और इसके हर पल का भरपूर आनंद लिया. यह फिल्म हॉलीवुड के मानकों की है. निर्देशक सुजीत ने शुरुआत से अंत तक एक असाधारण सिनेमैटिक एक्सपीरियंस दिया है. कल्याण बाबू को देखकर गर्व हुआ, उन्होंने अपने स्वैग से फिल्म को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया.”
‘दे कॉल हिम ओजी’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
- दे कॉल हिम ओजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 0 (स्पेशल प्रीमियर) – 21 करोड़ रुपये
- दे कॉल हिम ओजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 1 – 63.75 करोड़ रुपये
- दे कॉल हिम ओजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 2 – 18.75 करोड़ रुपये
- दे कॉल हिम ओजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 3 – 18.5 करोड़ रुपये
- दे कॉल हिम ओजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 4- 1.46 करोड़ रुपये
- वे उसे कॉल करते हैं ओजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 5- 8.55 करोड़ रुपये
कुल नेट कलेक्शन (भारत): ₹148.75 करोड़
कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन: ₹227 करोड़

