12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Raja Saab Box Office Records: प्रभास की ‘द राजा साब’ ने फिर रचा इतिहास, धड़ल्ले से सनी देओल-अक्षय कुमार की फिल्मों के लाइफटाइम को दी पटखनी

The Raja Saab Box Office Records: प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. जानें पूरी कलेक्शन रिपोर्ट.

The Raja Saab Box Office Records: प्रभास और संजय दत्त की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा का माहौल बनाया और अब तीन दिनों में ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाने के करीब पहुंच चुकी है. इसके अलावा, इस फिल्म ने सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. आइए, जानते हैं इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और इसके रिकॉर्ड्स के बारे में सबकुछ.

द राजा साब के तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Image 96
The raja saab sacnilk report

‘द राजा साब’ ने Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे दिन दोपहर 2 बजे तक 6.47 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन भारत में 95.37 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. ये शुरुआती आंकड़े हैं और शाम-रात के शो के बाद इसमें और इजाफा हो सकता है.

सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्मों को पछाड़ा

93.21 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए, ‘द राजा साब’ ने सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ के लाइफटाइम (भारतीय) कलेक्शन 88.72 करोड़ रुपये और अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के 92.74 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन (भारतीय) को पीछे छोड़ दिया है.

विवके ओबेरॉय ने किया ‘द राजा साब’ का रिव्यू

द राजा साब का रिव्यू करते हुए बीते दिनों विवेक ओबेरॉय ने इंस्टग्राम स्टोरी पर लिखा, “मास + क्लास = @actorprabhas. एक ब्लॉकबस्टर के लिए अचूक फॉर्मूला! अविश्वसनीय रूप से आकर्षक और उतने ही इंटेंस, आप स्क्रीन पर आग लगा रहे हैं, मच्छा!”

द राजा साब की स्टार कास्ट

द राजा साब फिल्म में प्रभास के साथ जरीना वहाब, बोमन ईरानी, ​​मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार भी हैं.

द राजा साब की कहानी

फिल्म की कहानी एक ऐसे आदमी के बारे में है, जो आंध्र प्रदेश के एक दूर के गांव में अपनी दादी के साथ रहता है. अल्जाइमर से पीड़ित, गंगा देवी अपने पति कनकराज (संजय दत्त) से मिलने के लिए तरसती है, जिसके बारे में उसे लगता है कि वह एक मिशन पर है. जब राजा साब को अपने दादा जैसा दिखने वाला एक आदमी दिखता है, तो वह अपने दादा-दादी को वापस मिलाने निकल पड़ता है.

यह भी पढ़ें- Mardaani 3 Release Date: खौफनाक मिशन के लिए शिवानी शिवाजी रॉय बनकर लौटीं रानी मुखर्जी, नए पोस्टर में कंफर्म रिलीज डेट और कहानी से उठा पर्दा

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel