Tere Ishk Mein Box Office: धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म तेरे इश्क में ने रिलीज के 12वें दिन भी टिकट खिड़की पर मजबूती से पकड़ बनाए रखी है. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में दुनियाभर में रिलीज हुई थी. दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक, सभी ने फिल्म की कहानी, म्यूजिक और परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की है.
अब फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. ऐसे में आइए जानते हैं डे 12 का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और फिल्म हिट हुई या फ्लॉप.
12वें दिन ‘तेरे इश्क में’ हिट या फ्लॉप?
Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, तेरे इश्क में ने 12वें दिन शाम 5 बजे तक 2.75 करोड़ की कमाई कर ली थी. इसके साथ ही फिल्म का भारतीय नेट कलेक्शन 105.15 करोड़ पहुंच चुका है. नाइट शोज के बाद यह आंकड़ा और बढ़ सकता है.
फिलहाल 85 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अब अपना खर्च निकालकर हिट हो चुकी है.
रांझणा को पछाड़कर बनी धनुष की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म
फिल्म ने धनुष की सुपरहिट रांझणा (₹60.22 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही तेरे इश्क में अब धनुष की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
धनुष टॉप हिंदी नेट कलेक्शन मूवीज
- Tere Ishk Mein – ₹105.15 Cr
- Raanjhanaa – ₹60.22 Cr
- Captain Miller – ₹3.14 Cr
- Kuberaa – ₹2.17 Cr
- Raayan – ₹1.74 Cr
‘तेरे इश्क में’ का कलेक्शन रिपोर्ट कार्ड
- Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 1: 16 करोड़ रुपये
- Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 2: 17 करोड़ रुपये
- Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 3: 19 करोड़ रुपये
- Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 4: 8.75 करोड़ रुपये
- Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 5: 10.25 करोड़ रुपये
- Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 6: 6.85 करोड़ रुपये
- Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 7: 5.8 करोड़ रुपये
- Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 8: 3.75 करोड़ रुपये
- Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 9: 5.7 करोड़ रुपये
- Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 10: 6.9 करोड़ रुपये
- Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 11: 2.4 करोड़ रुपये
- Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 12: 2.75 करोड़ रुपये (Early Reports)
नेट कलेक्शन- 105.15 करोड़ रुपये

