Shah Rukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को 71वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में एटली की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के लिए बेस्ट अभिनेता का प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिला. यह किंग खान के 33 साल के करियर में उनका पहला अवॉर्ड है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पुरस्कार प्रदान किए. अब एक्टर की वाइफ गौरी खान ने नेशनल अवॉर्ड जीतने पर रिएक्ट किया.
शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर क्या बोली गौरी खान
गौरी खान अपने पति की इस बड़ी जीत से काफी गौरवान्वित है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पति और किंग खान को शुभकामनाएं दीं. उनकी एक तस्वीर भी शेयर की, जिसके साथ लिखा, “@iamsrk, यह कैसा सफर रहा है… राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर बधाई!!! इसके आप हकदार हैं… यह आपकी वर्षों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है. अब मैं इस पुरस्कार के लिए एक स्पेशल मैंटल डिजाइन कर रही हूं.”
ऑल ब्लैक लुक में छा गए किंग खान
शाहरुख खान की बात करें तो, अभिनेता ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. चश्मा लगाकर एक्टर काफी हैंडसम लग रहे थे. वह रानी मुखर्जी के साथ बैठे हुए थे, जिन्होंने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में अपनी एक्टिंग के लिए बेस्ट अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. शाहरुख खान को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुआ.
शाहरुख खान को सम्मानित करते हुए क्या बोले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव
शाहरुख खान को सम्मानित करते हुए, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा, “जिस व्यक्ति की मुस्कान बॉर्डर क्रॉस करती है और उनके डायलॉग हमारी डिक्शनरी का हिस्सा बन गए हैं. उन्हें अपना पहला पुरस्कार मिला है. दिल्ली के रंगमंच से वर्ल्डवाइड स्टारडम तक का उनका सफर अपने आप में एक कहानी है. वह सिर्फ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नहीं, बल्कि दिलों के बादशाह हैं.”
यह भी पढ़ें- 71st National Film Awards: शाहरुख खान को मिला बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड, फ्लाइंग किस बनी हाइलाइट

