71st National Film Awards: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी फिल्म जवान के लिए अपना पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता. एक्टर को ये सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिला. सोशल मीडिया पर किंग खान की फर्स्ट फोटो सामने आ गई है. जिसमें वह पोज देते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा जब किंग खान 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में पहुंचे थे, तो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने उनकी तारीफ में कई शब्द कहे. जिसमें उन्होंने कला जगत का बादशाह कहना शामिल है.
शाहरुख खान ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दी फ्लाइंग किस
संजय जाजू ने शाहरुख खान का सम्मान करते हुए कहा, “जिस व्यक्ति की मुस्कान बॉर्डर क्रॉस करती है और जिसके डायलॉग हमारी सामूहिक शब्दावली का हिस्सा बन गए हैं, उन्हें अपना पहला पुरस्कार मिल रहा है. दिल्ली के रंगमंच से वर्ल्डवाइड स्टारडम तक का उनका सफर अपने आप में एक कहानी है. मैं कौन हूं, क्या हूं, या सिर्फ जवान हूं, इसका आंसर सिंपल है, वह सिर्फ एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नहीं, बल्कि कला जगत के बादशाह हैं.” अपनी तारीफ सुनकर किंग खान शर्मा गए और एक फ्लाइंग दे दी.
इन लोगों ने जीता है 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा 1 अगस्त को की गई, जिसमें विधु विनोद चोपड़ा की “द ट्वेंटीथ फेल” को बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला, जबकि ऑफबीट कॉमेडी “कटहल – ए जैकफ्रूट मिस्ट्री” को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया. शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल) को बेस्ट अभिनेता का पुरस्कार मिला, जबकि रानी मुखर्जी को “मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे” में उनके दमदार अभिनय के लिए बेस्ट अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. साथ ही, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया जाएगा.

