7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Salman Khan के नए काउबॉय लुक ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, मान पनू के गाने ‘I’m Done’ पर फिदा हुए भाईजान

Salman Khan: सलमान खान ने अपने नए काउबॉय लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की, जिसमें वह डेनिम, चारकोल टी-शर्ट और ब्राउन हैट में घोड़े के पास पोज देते नजर आए. साथ ही उन्होंने सिंगर मान पनू के नए गाने ‘I’m Done’ की जमकर तारीफ की.

Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने फिर एक बार सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस बार उनका नया देसी काउबॉय लुक इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को दीवाना बना दिया है. शुक्रवार देर रात सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह डेनिम जींस, चारकोल टी-शर्ट और सिर पर ब्राउन चौड़ी टोपी पहने वेस्टर्न स्टाइल में नजर आ रहे हैं. पीछे घोड़े के साथ खड़े सलमान का यह लुक देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.  

सलमान ने की मान पनू के गाने की तारीफ

इस तस्वीर के साथ सलमान खान ने सिंगर मान पनू के नए गाने ‘I’m Done’ की तारीफ करते हुए लिखा, “बहुत लंबे समय बाद एक शानदार ट्रैक सुना.. बधाई. काश यह मेरा गाना होता.” पोस्ट में सलमान की तस्वीर किसी फिल्म के सीन से कम नहीं लग रही है. धूप में नहाया अस्तबल, घोड़े के पास खड़े सलमान और उनकी आंखों में वही पुराना कॉन्फिडेंस जैसे हर फ्रेम में एक कहानी छिपी हो. फैंस ने कमेंट सेक्शन में तारीफों की बारिश कर दी. किसी ने लिखा, “भाईजान फिर से दिल जीत लिया,” तो किसी ने कहा, “काउबॉय स्टाइल में भी भाई जान ले गए.”

सलमान खान के आगामी प्रोजेक्ट्स

बता दें, ‘I’m Done’ गाने के सिंगर मान पनू का यह नया एल्बम I-Popstar का हिस्सा है. सलमान ने हमेशा से नए और टैलेंटेड सिंगर्स को सपोर्ट किया है और इस बार भी उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए इस गाने को और भी ज्यादा लोगों तक पहुंचा दिया. वर्क फ्रंट की बात करें, तो सलमान खान के पास इस वक्त कई बड़े प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं. जल्द ही वह ‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसे अपूर्व लखिया डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा, फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार ‘बजरंगी भाईजान 2’ का है. बताया जा रहा है कि सलमान एक बार फिर कबीर खान के साथ हाथ मिला सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan Birthday: करोड़ों के मालिक किंग खान को पहली फिल्म के लिए मिले बस इतने हजार, दोस्त ने झूठ बोलकर दिलाया मौका

ये भी पढ़ें: Naagzilla Movie: इच्छाधारी नाग बन कार्तिक आर्यन ने शुरू की ‘नागजिला’ की शूटिंग, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel