Naagzilla Movie: बॉलीवुड के चार्मिंग स्टार कार्तिक आर्यन ने आखिरकार अपनी नई फिल्म ‘नागजिला’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म को लेकर फैंस लंबे वक्त से एक्साइटेड थे, हालांकि अब खुद कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी पहली झलक शेयर की है. आज यानी 1 नवंबर 2025 को एक्टर ने सेट से अपनी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह मुस्कुराते हुए हाथ में क्लैपबोर्ड लिए नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है.
फिल्म की शूटिंग हुई शुरू
कार्तिक ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “1 Year of #BhoolBhulaiyaa3 Day 1 of #Naagzilla Har Har Mahadev 14th August 2026.” यानी एक साल पहले रिलीज हुई भूल भुलैया 3 की सालगिरह पर उन्होंने नागजिला की शूटिंग की शुरुआत की है. इस फिल्म में कार्तिक एक बहुत अनोखे किरदार में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे ‘इच्छाधारी नाग’ प्रेयमवदेश्वर प्यारे चंद का रोल निभा रहे हैं. नाम जितना दिलचस्प है, रोल उतना ही हटके होने वाला है.
अब देखो नागों वाली पिक्चर…
कुछ महीने पहले ही फिल्म के मेकर्स ने एक एनाउंसमेंट वीडियो रिलीज किया था, जिसमें लिखा था, “इंसानों वाली पिक्चरें तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली पिक्चर!” इस वीडियो ने इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोरी थी. इसके बाद से ही फैंस नागजिला को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह फिल्म 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन मृगदीप लांबा कर रहे हैं, जिन्होंने फुकरे जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: तमन्ना भाटिया के ‘नशा’ गाने का जलवा बरकरार, यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा भोजपुरी वर्जन, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: नेहल और बसीर अली के बाद प्रणित मोरे शो से होंगे बाहर? वोटिंग नहीं, ये है घर से बेघर होने की वजह

