Saiyaara 2: जुलाई में रिलीज हुई ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. अहान पांडे और अनीत पड्डा की यह डेब्यू फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक लव स्टोरी युवाओं के बीच खासा पॉपुलर रही और अब चर्चा तेज है कि क्या इसका सीक्वल ‘सैयारा 2’ भी बनेगा? इसपर डायरेक्टर मोहित सूरी ने खुलकर बात की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
मोहित सूरी ने ‘सैयारा 2’ को लेकर क्या कहा?
हाल ही में एक बातचीत में जब मोहित सूरी से ‘सैयारा पार्ट 2’ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, “दूसरे पार्ट की कोई प्लानिंग नहीं है. यह मेरे लिए बेहद खास पल है, जिसे मैं एंजॉय करना चाहता हूं. फिल्म अभी भी थिएटर्स में चल रही है और फिलहाल सीक्वल बनाकर इसकी सफलता को भुनाने का कोई इरादा नहीं है.”
सैयारा की बॉक्स ऑफिस सफलता
- रिलीज डेट: 18 जुलाई
- बजट: 60 करोड़ रुपये
- इंडिया नेट कलेक्शन: 329.2 करोड़ रुपये
- वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 569.87 करोड़
कम बजट में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ क्लब में एंट्री करते हुए बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.
सैयारा फिल्म की खासियत
‘सैयारा’ एक रोमांटिक लव स्टोरी है, जिसने युवाओं को खूब आकर्षित किया. अहान पांडे और अनीत पड्डा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने बेहद सराहा.
यह भी पढ़े: Coolie vs War 2 Box Office: रजनीकांत या ऋतिक रोशन? बॉक्स ऑफिस पर कौन राजा और कौन रंक

