Baaghi 4 Advance Booking: टाइगर श्रॉफ एक बार फिर ‘बागी 4’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. बागी फ्रेंचाइजी की इससे पहले तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और अब चौथे पार्ट में दर्शकों को एक्शन और ड्रामा का डबल डोज मिलने वाला है. इस बार फिल्म में संजय दत्त विलेन की भूमिका निभा रहे हैं, जो ट्रेलर से ही दर्शकों को काफी इंप्रेस कर चुके हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी पिछले दिनों से शुरू हो चुकी है. ऐसे में आइए बताते हैं अब दुसरे दिन फिल्म ने कितने टिकट्स बेचे और कितने कमाए.
बागी 4 एडवांस बुकिंग रिपोर्ट डे 2
फिल्म 5 सितंबर यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. रिलीज से महज एक दिन पहले ही ‘बागी 4’ की एडवांस बुकिंग ने शानदार शुरुआत की है. फिल्म के अब तक टिकट 1,11,031 बीके, जिसके बाद एडवांस बुकिंग से ब्लॉक सीट्स समेत कमाई 5.07 करोड़ रुपये की हुई है. शाम तक यह आंकड़ा और भी तेजी से बढ़ सकता है.
बागी 4 ओपनिंग डे कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि ‘बागी 4’ ओपनिंग डे पर भारत में 8.50 से 9.50 करोड़ रुपये कमा सकती है. वहीं, फिल्म छुट्टी (5 सितंबर) के दिन रिलीज हो रही है, इसलिए ओपनिंग डे की कमाई और भी ज्यादा हो सकती है.
‘द बंगाल फाइल्स’ से बढ़ी टक्कर
‘बागी 4’ की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ और हॉलीवुड हॉरर फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ से होगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी मजबूती से टिक पाती है.
यह भी पढ़े: Coolie vs War 2 Box Office: रजनीकांत या ऋतिक रोशन? बॉक्स ऑफिस पर कौन राजा और कौन रंक

