23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jaat की बंपर सफलता के बाद दूसरी फिल्में करने पर रणदीप हुड्डा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं बड़े-बड़े किरदार…

Jaat की सफलता के बीच फिल्म के खलनायक राणातुंगा यानी रणदीप हुड्डा ने अपने अगले प्रोजेक्ट्स पर खुलकर बात की है. साथ ही उन्होंने जाट में अपने किरदार की तैयारी को लेकर भी चुप्पी तोड़ी कि कैसे उन्होंने काले रंग की मदद से अपने राणातुंगा की भूमिका निभाई.

Jaat फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा का दमदार क्लैश देखने को मिला है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित इस एक्शन ड्रामा फिल्म में रणदीप हुड्डा एक खतरनाक विलेन राणातुंगा के किरदार में हैं. उनके इस रोल को सोशल मीडिया पर काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. इस बीच अब फिल्म की सफलता के बाद एक्टर ने अपने अगले प्रोजेक्ट्स पर बात की है. उन्होंने बताया कि वह ऐसी फिल्में करना चाहते हैं ‘दर्शकों के एक बड़े वर्ग को आकर्षित करती हो’. उन्होंने आगे क्या कुछ कहा, आइये बताते हैं.

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर क्या बोले रणदीप हुड्डा?

रणदीप हुड्डा और सनी देओल के अलावा इस फिल्म में हैंसैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, विनीत कुमार सिंह और जगपति बाबू सहित अन्य कलाकार भी शामिल हैं. इस बीच एक्टर ने फर्स्टपोस्ट को दिए एक खास इंटरव्यू में अपने आने वाली फिल्मों की योजनाओं को साझा किया. उन्होंने कहा, “जाट फिल्म करने के बाद , मैं ऐसी और फिल्में करना चाहता हूं, जिनमें मैं बड़े-बड़े किरदार निभा सकूं, जो अविश्वसनीय हों और फिर भी लोग उन्हें पसंद करें.”

रणदीप हुड्डा ने आगे कहा, “एक अभिनेता के रूप में आपकी यात्रा आगे बढ़ने के साथ बदलती रहती है. यह एक ऐसी शैली है जिसकी ओर मैं लंबे समय के बाद वापस आया हूं.”

काला रंग से की जाट की तैयारी

रणदीप हुड्डा से जब आगे सवाल किया गया कि उन्होंने राणातुंगा के किरदार के लिए कैसे तैयारी की? तो इसपर एक्टर ने अपने जवाब में कहा, “काले रंग का प्रयोग किया और मेकअप किया. यह कोई बहुत अधिक तैयारी वाली फिल्म नहीं थी. आपको बस फिल्म में मौजूद रहना था और अपने किरदार के बारे में सब कुछ जानना था क्योंकि यह भूमिका पूरी तरह से निर्देशक के जरिए तय की जाती है.”

एक्टर ने आगे किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, “यह एक ऐसा खलनायक है जिसमें कुछ खामियां हैं जो इस विशेष फिल्म के लिए आवश्यक थीं। इसका सारा श्रेय गोपी (निर्देशक) को जाता है.”

यह भी पढ़े: ‘जाट तो तू है ही…’ राणातुंगा नहीं, जाट का रोल करना चाहते थे रणदीप हुड्डा, फिर पिता की एक सलाह से बने विलेन

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel