Ranbir-Deepika Secrets: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक समय पर बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक रहे हैं. भले ही दोनों अपनी-अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ चुके हों, लेकिन फैंस आज भी उनकी पुरानी इंटरव्यू क्लिप्स और वीडियोज शेयर करते रहते हैं, जिनमें उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री झलकती है. हाल ही में ऐसा ही एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें रणबीर और दीपिका ने एक-दूसरे के बारे में दिलचस्प खुलासे किए.
जूम के साथ इंटरव्यू में दोनों ने एक रैपिड-फायर सेगमेंट में हिस्सा लिया, जहां उन्हें एक-दूसरे से जुड़े सवालों के जवाब देने थे. जब रणबीर कपूर से पूछा गया कि दीपिका ऐसी कौन-सी चीज है जिसके बिना नहीं रह सकतीं, तो उन्होंने फौरन जवाब दिया – “मसाला डोसा.” रणबीर ने आगे बताया कि दीपिका को साउथ इंडियन फूड जैसे मसाला डोसा और सांभर-चटनी का इतना शौक है कि उन्हें ये लगभग हर दिन चाहिए होता है.
रणबीर ने दीपिका के गुस्से पर किया था खुलासा
बातचीत के दौरान रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण के गुस्से के बारे में भी मजेदार किस्सा सुनाया. हालांकि दीपिका ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन रणबीर ने एक वाकया याद करते हुए बताया कि एक बार जब दीपिका का पारा चढ़ा तो लगा मानो “उनके अंदर की काली मां बाहर आ गई हो.” रणबीर ने हंसते हुए कहा कि उस पल को देखकर वो तो डर ही गए थे. उन्होंने ये भी बताया कि एक बार ऑर्डर करते समय गुस्से में दीपिका ने अपना फोन तक तोड़ दिया था, क्योंकि उस वक्त रणबीर उन्हें चिढ़ा रहे थे. हालांकि रणबीर ने साफ किया कि दीपिका आमतौर पर गुस्सा ज्यादा नहीं दिखातीं और जल्दी ही शांत हो जाती हैं.
दीपिका ने कहा- ”रणबीर हैं इमोशनलेस”
जब बारी दीपिका पादुकोण की आई, तो उन्होंने बताया कि आखिर रणबीर कपूर को किस बात पर गुस्सा आता है. दीपिका ने हंसते हुए कहा, “वो बिल्कुल इमोशनलेस हैं.” साथ ही उन्होंने ये भी जोड़ा कि रणबीर अच्छे खाने के बिना नहीं रह सकते, उन्हें हर मील के साथ शानदार फूड चाहिए होता है.
दिलचस्प बात ये रही कि इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने ये भी कहा कि दीपिका को उनके जैसे ही लड़के के साथ होना चाहिए, क्योंकि उनमें वो सारी खूबियां हैं जो दीपिका अपने पार्टनर में चाहती हैं. इस पर दीपिका ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा, “इनमें से कोई भी मेरी एक्सपेक्टेशन पर खरा नहीं उतरता.”
रणबीर-दीपिका के थ्रोबैक मोमेंट्स पर क्यों फिदा हैं फैंस
भले ही रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अपनी पर्सनल लाइफ में काफी आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन इस तरह के रैपिड-फायर इंटरव्यू वाले वीडियोज आज भी दर्शकों को खूब भाते हैं. फैंस बार-बार इन लम्हों को देखना पसंद करते हैं, जहां दोनों की मजेदार नोक-झोंक झलकती है.
ये पुराना वीडियो सिर्फ एक थ्रोबैक नहीं, बल्कि इस बात की याद दिलाता है कि उनका रिश्ता रोमांस से आगे बढ़कर दोस्ती में भी कायम रहा. साथ ही ये भी दिखाता है कि दोनों स्टार्स ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कितनी खूबसूरती से आगे बढ़ते हुए खुद को नए मुकाम पर पहुंचाया है.

