Param Sundari FIRST REVIEW: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी इन दिनों सुर्खियों में है. फिल्म कल यानी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. तुषार जलोटा निर्देशित ये एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है जिसका गाना ‘परदेसिया’ सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा. जान्हवी और सिद्धार्थ फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. दर्शकों को दोनों की जोड़ी भा रही है. इस बीच फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है.
परम सुंदरी का पहला रिव्यू आया सामने
मुंबई में फिल्म परम सुंदरी का 28 अगस्त को स्पेशल स्क्रीनिंग रखा गया. इसमें सोशल मीडिया पर्सनालिटी, ब्लॉगर सिमोन खंबाटा भी शामिल हुई. उन्होंने फिल्म देखने के बाद इसका रिव्यू करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “केमिस्ट्री 15/10. रोम-कॉम अपनी बेस्ट पर. इस फ्रेम में नजर आ रहे हैं प्राउड डायरेक्टर तुषार जलोटा. परम सुंदरी में ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको पसंद न आए. यह एक सुपर फील-गुड मूवी है और बेहद एंटरटेनिंग भी.” आगे उन्होंने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा, ”मुझे कहना होगा कि जाह्नवी कपूर पहले कभी इतनी खूबसूरत नहीं लगीं. तुषार जलोटा, आपने सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी को स्क्रीन पर जादुई, मजेदार और खूबसूरत बना दिया है. दोस्तों, ये फिल्म जरूर देखें.”


सोनाली रतन देशमुख ने परम सुंदरी का किया रिव्यू
सिस्टेंट डायरेक्टर सोनाली रतन देशमुख ने भी फिल्म परम सुंदरी का रिव्यू किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “परम एक चार्मर है और सुंदरी तो आग है. हमेशा तुम्हारे लिए चीयर करती हूं तुषार जलोटा. पूरे रोम-कॉम वाले फील्स आ रहे हैं और म्यूजिक तो कमाल है. सिनेमाघरों में धमाल मचाओ.”

जानें फिल्म की कहानी
फिल्म परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने परम सचदेव का किरदार निभाया है. जबकि जान्हवी कपूर ने थेक्केपट्टू सुंदरी दामोदरम पिल्लई का रोल निभाया है. फिल्म एक नॉर्थ इंडियन लड़के को एक साथउ इंडियन लड़की से प्यार की कहानी है. मैडॉक फिल्म्स की ओर से निर्मित मूवी 29 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: गौरव खन्ना-जीशान कादरी की लड़ाई के बीच ये कंटेस्टेंट बन गया पहला कैप्टन, गेमप्ले से खींचा सबका ध्यान

