21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Param Sundari FIRST REVIEW: ‘परम सुंदरी’ का पहला रिव्यू आया सामने, सिद्धार्थ- जान्हवी की जोड़ी ने स्क्रीन पर मचाया जादू

Param Sundari FIRST REVIEW: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी के रिलीज होने में सिर्फ एक दिन बच गया है. मूवी के गाने पहले से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. अब फिल्म का पहला रिव्यू सामने आया है. इसे रिव्यू के अनुसार फिल्म बेहद एंटरटेनिंग है.

Param Sundari FIRST REVIEW: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी इन दिनों सुर्खियों में है. फिल्म कल यानी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. तुषार जलोटा निर्देशित ये एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है जिसका गाना ‘परदेसिया’ सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा. जान्हवी और सिद्धार्थ फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. दर्शकों को दोनों की जोड़ी भा रही है. इस बीच फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है.

परम सुंदरी का पहला रिव्यू आया सामने

मुंबई में फिल्म परम सुंदरी का 28 अगस्त को स्पेशल स्क्रीनिंग रखा गया. इसमें सोशल मीडिया पर्सनालिटी, ब्लॉगर सिमोन खंबाटा भी शामिल हुई. उन्होंने फिल्म देखने के बाद इसका रिव्यू करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “केमिस्ट्री 15/10. रोम-कॉम अपनी बेस्ट पर. इस फ्रेम में नजर आ रहे हैं प्राउड डायरेक्टर तुषार जलोटा. परम सुंदरी में ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको पसंद न आए. यह एक सुपर फील-गुड मूवी है और बेहद एंटरटेनिंग भी.” आगे उन्होंने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा, ”मुझे कहना होगा कि जाह्नवी कपूर पहले कभी इतनी खूबसूरत नहीं लगीं. तुषार जलोटा, आपने सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी को स्क्रीन पर जादुई, मजेदार और खूबसूरत बना दिया है. दोस्तों, ये फिल्म जरूर देखें.”

Image 348
Param sundari first review
Image 349
Param sundari first review

सोनाली रतन देशमुख ने परम सुंदरी का किया रिव्यू

सिस्टेंट डायरेक्टर सोनाली रतन देशमुख ने भी फिल्म परम सुंदरी का रिव्यू किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “परम एक चार्मर है और सुंदरी तो आग है. हमेशा तुम्हारे लिए चीयर करती हूं तुषार जलोटा. पूरे रोम-कॉम वाले फील्स आ रहे हैं और म्यूजिक तो कमाल है. सिनेमाघरों में धमाल मचाओ.”

Image 350
Param sundari first review

जानें फिल्म की कहानी

फिल्म परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने परम सचदेव का किरदार निभाया है. जबकि जान्हवी कपूर ने थेक्केपट्टू सुंदरी दामोदरम पिल्लई का रोल निभाया है. फिल्म एक नॉर्थ इंडियन लड़के को एक साथउ इंडियन लड़की से प्यार की कहानी है. मैडॉक फिल्म्स की ओर से निर्मित मूवी 29 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: गौरव खन्ना-जीशान कादरी की लड़ाई के बीच ये कंटेस्टेंट बन गया पहला कैप्टन, गेमप्ले से खींचा सबका ध्यान

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel