Param Sundari Box Office Records: जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. तुषार जलोटा के निर्देशन और दिनेश विजान के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म का गाना ‘परदेसिया’ पहले ही सुपरहिट हो चुका है, वहीं थिएटर्स में भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब फिल्म ने दो दिनों में जाह्नवी कपूर की 2 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साथ ही इसने रकुल प्रीत की फिल्म को भी पछाड़ दिया है. आइए रिपोर्ट बताते हैं.
परम सुंदरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही यह फिल्म जान्हवी कपूर के करियर की टॉप ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो गई और उनकी पांचवीं सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई. वहीं, sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार यानी दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और फिल्म ने लगभग 9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दो दिनों का कुल कलेक्शन मिलाकर अब तक फिल्म ने 16.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
पिछली फिल्मों को छोड़ा पीछे
इसी के साथ सिर्फ दो दिनों में ही ‘परम सुंदरी’ ने जान्हवी की कई पिछली फिल्मों को पछाड़ दिया है.
- ‘उलझ’ – 9.07 करोड़ (लाइफटाइम कलेक्शन)
- ‘मिली’ – 2.82 करोड़ (लाइफटाइम कलेक्शन)
इस लिस्ट में भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत की सिंह की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 12.85 करोड़ (लाइफटाइम कलेक्शन) भी शामिल है.
जान्हवी की टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट
अब नजरें इस बात पर हैं कि आने वाले दिनों में यह फिल्म और कौन-से रिकॉर्ड तोड़ती है. जान्हवी की टॉप 5 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट इस समय कुछ यूं है –
- धड़क – 74.19 करोड़
- देवरा पार्ट 1 – 62.12 करोड़
- मिस्टर एंड मिसेज माही – 36.34 करोड़
- रूही – 21.93 करोड़
- परम सुंदरी – 16.25 करोड़ (2 दिन का कलेक्शन)
जाहिर है कि ‘परम सुंदरी’ तेजी से टॉप 5 लिस्ट में ऊपर चढ़ रही है और आने वाले दिनों में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

